महाराष्ट्र: गैंगरेप के बाद महिला को निर्वस्त्र कर सड़क पर छोड़ा, 2 आरोपी गिरफ्तार
महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एक 35 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी रेप के बाद महिला को निर्वस्त्र कर सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची करधा थाना पुलिस ने महिला को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इसके बाद मामले की जांच गोंदिया पुलिस को सौंपी गई। पुलिस ने दबिश देते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों ने ऐसे बनाया महिला को हवस का शिकार
गोंदिया पुलिस अधीक्षक (SP) विश्व पानसरे ने बताया कि 30 जुलाई को महिला अपनी भतीजी से लड़ाई के बाद कमरगांव में अपने भाई के घर जा रही थी। रास्ते में उसकी मुलाकात श्रीराम उरकुडे से हुई। उसने महिला को घर पहुंचाने का वादा किया, लेकिन वह उसे पलासगांव ले गया। उन्होंने बताया कि पलासगांव में आरोपी ने उससे रेप कर उसे निर्वस्त्र हालत में सड़क किनारे छोड़ दिया। इसके बाद वह जैसे-तैसे भंडारा जिले के कन्हालमोह गांव पहुंच गई।
कन्हालमोह गांव में दो आरोपियों ने किया रेप
SP ने बताया कि 1 अगस्त को कन्हालमोह गांव में लुक्का अशोक सुर्वे नाम के आरोपी ने महिला से दोस्त की और अपने दोस्त था। उससे दोस्ती करने के बाद अपने दोस्त और तीसरे आरोपी मोहम्मद एजाज अंसारी के साथ मिलकर उससे रेप किया और निर्वस्त कर जख्मी हालत में सड़क पर छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंचे करधा थाने के निरीक्षक राजेश थोराट ने अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे नागपुर मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया।
महिला के बयान के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
SP ने बताया कि करधा थाना पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर गोंदिया पुलिस ने मामले की जांच अपने पास ले ली। इसके बाद महिला के बयान दर्ज किए गए और दबिश देकर आरोपी लुक्का अशोक सुर्वे और मोहम्मद एजाज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि तीसरे आरोपी श्रीराम उरकुडे की तलाश जारी है। इलाके में लगे CCTV कैमरों की फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों के शामिल होने का भी पता लगाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री शिंदे ने दिए जल्द कार्रवाई के आदेश
महाराष्ट्र की भाजपा नेता चित्रा वाघ ने भंडारा जिले में घटित गैंगरेप की इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है और मामले की विशेष अदालत में समयबद्ध तरीके से सुनवाई किए जाने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। इसी बीच, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं। मामले की जांच जारी है।