पुणे के मेयर का दावा- शहर में 400 संदिग्ध कोरोना मरीजों की मौत रिपोर्ट नहीं हुई
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इस दौरान कई संदिग्ध कोरोना मरीजों की भी मौत हो रही है, लेकिन उनका हिसाब किसी के पास नहीं है। पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल ने भी इसको लेकर आरोप लगाया है कि शहर के ससून जनरल अस्पताल और निजी अस्पतालों में जुलाई महीने में कम से कम 400 संदिग्ध कोरोना मरीजों की मौत हुई और उनका कोई हिसाब नहीं है।
मेयर मोहोल ने समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के सामने उठाया मुद्दा
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार गत गुरुवार को शहर में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई कोरोना वायरस समीक्षा बैठक में मेयर मोहोल ने यह मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि शहर में जुलाई महीने में ही 400-500 संदिग्ध कोरोना मरीजों की मौत हो गई, लेकिन उनका कोई हिसाब-किताब नहीं है। अस्पतालों में संदिग्ध कोरोना मरीजों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में शहर की स्थिति खराब होती जा रही है।
ससून जनरल अस्पताल में प्रतिदिन हो रही 12 लोगों की मौत- मेयर
बैठक में मेयर मोहोल ने कहा कि शहर के ससून जनरल अस्पताल में प्रतिदिन औसतन 12 संदिग्ध मरीजों की मौत हो रही है। यही स्थिति अन्य निजी अस्पतालों की है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में इन मौतों का कोई हिसाब नहीं है। इसका कारण यह है कि या तो मरीजोंको मृत अवस्था में अस्पताल लाया जाता है या फिर उनके अस्पताल पहुंचते ही मौत हो जाती है। इसके बाद भी उनकी कोरोना वायरस की जांच नहीं की जाती है।
मृतकों के एक्स-रे में दिखते हैं कोरोना वायरस के लक्षण
मेयर मोहोल ने आरोप लगाया कि मृतकों की कोरोना वायरस की जांच नहीं की जाती है, लेकिन उनके एक्स-रे में उनमें कोरोना वायरस के लक्षण नजर आते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से ऐसी मौतों को रोकने के लिए कदम उठाने की मांग करते हुए कहा कि मरीजों का जल्दी पता लगाया जाना चाहिए ताकि उन्हें समय से इलाज मिल सके और ऐसी मौतें रोकी जा सके। इस पर मुख्यमंत्री ने मामले में हरसंभव कदम उठाने का आश्वासन दिया।
मेयर के आरोपों पर जिला कलक्टर ने दी सफाई
मेयर मोहोल के आरोपों पर सफाई देते हुए जिला कलक्टर नवल किशोर राम ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जाएगी और ससून अस्पताल से रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के कर्मचारी ससून अस्पताल जाते रहते हैं और रिकॉर्ड जांचते हैं। ऐसी संभावना कम है कि पुणे में कोई गलत सूचना या कम सूचना दी जा रही हो। हालांकि, डाटा एंट्री संबंधी कुछ मुद्दे हो सकते हैं, लेकिन मेयर द्वारा प्रस्तुत आंकड़े असंभव लगते हैं।
भारत और महाराष्ट्र में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
देश में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 57,118 नए मामले सामने आए हैं और 764 लोगों ने दम तोड़ा है। इसी के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 16,95,988 पहुंच गई हैं। इनमें के 5,65,103 सक्रिय मामले हैं और 10,94,374 ठीक हो चुके हैं। इसी तरह अब तक 36,511 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 1,50,966 है और यहां अब तक 14,994 लोगों की मौत हो चुकी है।