दुनिया के 60 सबसे सुरक्षित शहरों की सूची में नई दिल्ली 53वें स्थान पर
दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों की सूची में भारत की राजधानी नई दिल्ली को 53वां स्थान मिला है। 60 शहरों की इस सूची में जापान की राजधानी टोक्यो लगातार तीसरे साल शीर्ष पर रहा है। वहीं, अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन DC पहली बार शीर्ष 10 में जगह बनाने में कामयाब रही है और सातवें स्थान पर है। लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शनों के दौर से गुजर रहे हांगकांग को सुरक्षित शहरों की रैंकिंग में भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
इन पैमानों पर किया गया शहरों का मूल्यांकन
ये सूची इकॉनोमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने जारी की है। इसमें मुख्यतौर पर चार पैमानों पर 5 महाद्वीपों के 60 शहरों का मूल्यांकन किया गया है। इन पैमानों में डिजिटल, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर और निजी सुरक्षा शामिल है। रिपोर्ट की एडिटर नाका कांडो ने बताया कि आम तौर पर जहां संपत्ति सुरक्षा की सबसे अहम निर्धारक है, रैंकिंग निर्धारित करने में पारदर्शिता और प्रशासन के स्तर का भी ध्यान रखा गया है।
"एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं अलग-अलग तरीके की सुरक्षाएं"
कांडो ने कहा, "शोध से सामने आता है कि अलग-अलग तरीके की सुरक्षाएं एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं और ऐसा शहर मुश्किल से मिलेगा जिसका स्तर सुरक्षा के एक पैमाने पर बहुत अच्छा हो और बाकी में बहुत पीछे हो।" जो शहर सूची में शीर्ष पर आए हैं, उनमें उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं तक लोगों की आसान पहुंच है और साइबर और आम सुरक्षा का स्तर बेहद अच्छा है।
शीर्ष 10 शहरों में ये शहर शामिल
सबसे सुरक्षित शहरों की इस सूची में शीर्ष 10 में एशिया-पैसिफिक के शहरों का जलवा है और इस क्षेत्र के 6 शहर शीर्ष 10 में शामिल हैं। टोक्यो के बाद रैकिंग में दूसरे नंबर पर सिंगापुर है। तीसरे नंबर पर जापान का ओसोका शहर है। नीदरलैंड का एम्स्टर्डम चौथे, ऑस्ट्रेलिया का सिडनी पांचवें, कनाडा का टोरंटो छठवें, डेनमार्क का कॉपेनहेगन आठवें, दक्षिण कोरिया का सियोल नौवें और ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न दसवें स्थान पर है।
लंदन, न्यूयॉर्क और हांगकांग को बड़ा नुकसान
सूची में लंदन और न्यूयॉर्क को बड़ा नुकसान हुआ है। दोनों शहर छह स्थान नीचे गिरकर शीर्ष 10 से बाहर हो गए हैं। लंदन 14वें और न्यूयॉर्क 15वें स्थान पर है। वहीं हांगकांग भी 9वें से 20वें स्थान पर पहुंच गया है।
कराची 57वें तो ढाका 56वें स्थान पर
सूची में खराब प्रदर्शन करने वाले शहरों में भी एशिया-पैसिफिक क्षेत्र के ज्यादा शहर शामिल हैं। म्यांमार का यांगोन शहर इसमें 58वें स्थान पर है। पाकिस्तान का कराची शहर 57वें और बांग्लादेश की राजनाधी ढाका 56वें स्थान पर है। वहीं भारत की राजधानी नई दिल्ली इन शहरों से बस थोड़ा सा ऊपर 53वें स्थान पर है। इन शहरों का प्रदर्शन डिजिटल सुरक्षा के पैमाने पर खासतौर पर बेहद खराब रहा।