कोरोना वायरस: चीन में 41 लोगों की मौत, भारत में 11 लोग निगरानी में रखे गए
क्या है खबर?
भारत के चार शहरों में 11 लोगों को निगरानी में रखा गया है। चीन से लौटे इन लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण देखे गए हैं।
हालांकि, इनमें से किसी के भी वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि नहीं हुई है। 11 में से सात लोग केरल, दो मुंबई, और एक-एक बेंगलुरू और हैदराबाद के रहने वाले हैं।
वहीं चीन में इस वायरस से अब तक 41 लोगों का मौत हो गई है और लगभग 1,000 लोग इससे पीड़ित हैं।
जांच
20,000 से ज्यादा लोगों की हो चुकी जांच
अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को केरल के सात लोगों को ऐहतियातन अलग वार्ड में रखा गया है। ये चीन से लौटे हैं और इनमें कुछ लक्षण देखे गए हैं।
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि वार्ड में रखे गए 11 लोगों में से मुंबई के दो और बेंगलुरू, हैदराबाद के एक-एक शख्स के टेस्ट के नतीजे नेगेटिव आए हैं।
बता दें कि चीन और हांगकांग से भारत लौटे 20,000 से ज्यादा लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है।
राहत
भारत में अभी तक कोरोना वायरस का मामला नहीं आया सामने
केरल में कुल 80 लोगों को निगरानी में रखा गया था, जिनमें से 73 में कोई लक्षण नहीं देखे गए।
वहीं सात लोगों में खांसी और बुखार के लक्षण देेखे गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से दो लोगों के ब्लड सैंपल टेस्ट के लिए भेेजे गए हैं।
केरल सरकार ने कोरोना वायरस से जुड़े मामलों के लिए हेल्पलाइन नंबर 0471-2552056 जारी किए हैं।
भारत में अभी तक कोरोना वायरस का कोई मामला नहीं आया है।
चीन
चीन में 41 लोगों की मौत
चीन में अब तक कोरोना वायरस से 41 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 15 मौतें शनिवार को वुहान शहर में हुई हैं। सबसे पहले इसी शहर में सबसे पहले कोरोना वायरस का मामला सामने आया था।
वायरस को फैलने से रोकने के लिए वुहान समेत चीन के 13 शहरों को बंद कर दिया गया है। इन शहरों के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर आवाजाही पर रोक लग गई है।
प्रकोप
इन देशों में पैर पसार चुका है कोरोना वायरस
चीन के अलावा कोरोना वायरस सिंगापुर, वियतनाम, अमेरिका, जापान, थाईलैंड और दक्षिण कोरिया आदि देशों में अपने पैर फैला चुका है।
थाईलैंड में कोरोना वायरस के पांच, सिंगापुर और फ्रांस में तीन-तीन, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, वियतनाम और जापान में दो-दो ऑस्ट्रेलिया में एक मामला सामने आया है।
बता दें कि कोरोना वायरस का पहला मामला पिछले साल 31 दिसंबर को सामने आया था। अभी तक इसका इलाज नहीं ढूंढा जा सका है।
वायरस
क्या है कोरोना वायरस?
कोरोना वायरस एक वायरस फैमिली है जिसमें से मात्र छह इंसान को संक्रमित कर सकते हैं।
2019-nCoV नामक इस कोरोना वायरस को इस श्रेणी का सातवां और नया वायरस माना जा रहा है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, ये वायरस संक्रमित सीफूड, सांप या चमगादड़ से पैदा होता है और एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल सकता है।
इसकी शुरुआत हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से हुई थी और यही शहर इससे सबसे बुरी तरह प्रभावित है।
लक्षण और बचाव
कोरोना वायरस से पीड़ित होने के लक्षण और बचाव क्या है?
इस वायरस से पीड़ित होने पर व्यक्ति को सबसे पहले बुखार होता है। उसके बाद खांसी और सांस लेने में परेशानी होने लगती है। यह छूने, हाथ मिलाने, खांसने और छींकने से हवा में फैलता है और दूसरे व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लेता है।
इससे बचने के लिए अपने हाथों को साफ रखें, बीमार व्यक्ति के पास जाने से बचें, खांसते या छींकते समय मुंह को ढ़क लें और बीमार होने पर घर से बाहर निकलने से बचें।