मुल्तानी मिट्टी को इन तरीकों से करें अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल, मिलेंगे कई फायदे
क्या है खबर?
मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल सिर्फ हेयर केयर तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि इसमें मौजूद गुण त्वचा को प्राकृतिक रूप से निखारने और स्वस्थ रखने में भी कारगर हैं।
यह त्वचा के pH स्तर के संतुलन को बरकरार रख इसे सुरक्षा प्रदान कर सकती है और कई तरह के अन्य त्वचा संबंधित लाभ देने में भी सक्षम है।
आइए आज आपको बताते हैं कि मुल्तानी मिट्टी को किन-किन तरीकों से अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं।
#1
फेसवॉश के तौर पर करें इस्तेमाल
अगर आपकी त्वचा तैलीय प्रकार की है तो आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल फेसवॉश के तौर पर कर सकते हैं।
फेसवॉश बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में दो एसप्रीन की गोलियों को किसी चीज से कूट लें, फिर इसमें एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालें। इसके बाद इस मिश्रण में पानी डालकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और जब यह सूख जाए तो चेहरे को पानी से धो लें।
#2
ब्लैकहेड्स से मिलेगा छुटकारा
मुल्तानी मिट्टी त्वचा से अतिरिक्त तेल को निकालकर बंद रोमछिद्रों को खोलने में मदद करती है और इससे ब्लैकहेड्स से काफी हद तक राहत पाई जा सकती है।
राहत के लिए सबसे पहले एक कटोरी में एक बड़ी चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक बड़ी चम्मच चंदन पाउडर और थोड़ा पानी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
अब इसे चेहरे पर लगाएं और जब मिश्रण पूरी तरह से सूख जाए तो चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
#3
मुल्तानी मिट्टी से तैयार करें मॉइश्चराइजिंग मास्क
इसके लिए आधा कप दही में दो बड़ी चम्मच एलोवेरा जेल और एक बड़ी चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं।
अब इस मिश्रण को एक सॉफ्ट ब्रश की मदद से अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं, फिर 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
इसके बाद गुनगुने पानी से अपने चेहरे और गर्दन को धो लें। यह मॉइश्चराइजिंग मास्क आपकी त्वचा को पोषण देने और त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करेगा।
#4
सनटैन होगा दूर
अगर कभी आपको सनटैन हो जाता है तो आप इससे जल्द राहत पाने के लिए भी मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, नारियल पानी (आवश्यकतानुसार) और आधा चम्मच चीनी डालकर मिश्रण तैयार करें, फिर इस मिश्रण को सनटैन से प्रभावित जगहों पर लगाएं।
करीब 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से त्वचा को धो लें।
जब तक समस्या से छुटकारा न मिल जाए तब तक इस उपाय को दोहराएं।