ब्लैकहेड्स निकालते समय न करें ये गलतियां, त्वचा को हो सकता है नुकसान
तेल, डेड स्किन सेल्स और गंदगी आदि जब लगातार त्वचा पर जमा होने लगती हैं तो इससे ब्लैकहेड्स की समस्या हो जाती है। ब्लैकहेड्स को आम भाषा में कील भी कहा जाता है। वैसे इस समस्या से आप आसानी से राहत पा सकते हैं, लेकिन इन्हें निकालते समय कुछ लोगों से ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जिसका हर्जाना त्वचा को भुगतना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि ब्लैकहेड्स निकालते समय किन-किन गलतियों से बचना चाहिए।
दबा-दबाकर ब्लैकहेड्स न निकालें
कई लोग त्वचा को बहुत अधिक दबाकर रोमछिद्रों के अंदर मौजूद ब्लैकहेड्स को निकालने की कोशिश करते हैं, लेकिन ऐसा करना बिल्कुल गलत है। बेहतर होगा कि आप उन ब्लैकहेड्स को रिमूवर से निकालें, जो त्वचा पर साफ दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद आप त्वचा के भीतर मौजूद ब्लैकहेड्स को निकालने का प्रयास करें, लेकिन इसके लिए त्वचा को बहुत जोर से न दबाएं। अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपकी त्वचा और खराब हो सकती है।
स्क्रब करने का तरीका गलत होना
यह बात सच है कि त्वचा को स्क्रब करने से डेड स्किन सेल्स बाहर निकल जाते हैं, जिससे ब्लैकहेड्स भी निकल जाते हैं। हालांकि, कुछ लोग ब्लैकहेड्स निकालने के चक्कर में त्वचा को बहुत हार्श तरीके से स्क्रब करना शुरू कर देते हैं जिससे ब्लैकहेड्स नहीं निकलते हैं और ऊपर से त्वचा को जलन, रैशेज और तरह-तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है। इसलिए आप ऐसी गलती न करें और हमेशा जेंटल तरीके से त्वचा को स्क्रब करें।
गंदे ब्लैकहेड्स एक्सट्रैक्टर का न करें इस्तेमाल
ब्लैकहेड्स से राहत पाने के लिए कई लोग एक्सट्रैक्टर का इस्तेमाल करते हैं और अगर आप भी इन लोगों में शामिल हैं तो इस्तेमाल से पहले इसे अच्छे से साफ कर लें। दरअसल, गंदे एक्सट्रैक्ट का इस्तेमाल त्वचा के रोमछिद्रों में संक्रमण और अन्य कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं की वजह बन सकता है। इसलिए यह जरूरी है कि आप हर बार इस्तेमाल से पहले और बाद में अपने ब्लैकहेड्स एक्सट्रैक्ट को गर्म पानी और साबुन से साफ करें।
अधिक मेकअप का इस्तेमाल है नुकसानदायक
बहुत से लोग त्वचा के ब्लैकहेड्स को छुपाने या दूर करने के लिए न जाने कितनी तरह के स्किन केयर या मेकअप के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये प्रोडक्ट्स उनकी त्वचा के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं। दरअसल, ये प्रोडक्ट्स त्वचा पर जलन पैदा कर सकते हैं और ब्लैकहेड्स पर भी अपना कोई खास असर नहीं करते हैं। इसलिए जब भी आपकी त्वचा पर ब्लैकहेड्स हों तो अधिक मेकअप या स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें।