Page Loader
त्वचा की रंगत निखाने में मदद कर सकती हैं ये चार तरह की मिट्टी

त्वचा की रंगत निखाने में मदद कर सकती हैं ये चार तरह की मिट्टी

लेखन अंजली
May 12, 2021
09:00 pm

क्या है खबर?

सदियों से लोग त्वचा को स्वस्थ रखने के साथ-साथ इसकी रंगत को निखारने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। हालांकि क्या आप जानते हैं कि मुल्तानी मिट्टी के अलावा कुछ अन्य प्रकार की भी मिट्टी हैं जो आपकी त्वचा पर निखार लाने में मदद कर सकती हैं? इनका असर इतना लाजवाब है कि इनके आगे महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स आपको बेकार लगने लगेंगे। चलिए फिर ऐसी ही कुछ मिट्टियों के बारे में जानते हैं।

#1

केओलिन क्ले

चीनी मिट्टी के नाम से मशहूर केओलिन क्ले सफेद, लाल, पीली और गुलाबी जैसे रंगों में पाई जाती है। सफेद रंग की केओलिन क्ले की बात करें तो यह संवेदनशील त्वचा के लिए अच्छी मानी जाती है, वहीं लाल रंग वाली मिट्टी त्वचा की गहराई से सफाई करने के लिए बेहतर है। इसी तरह गुलाबी और पीले रंग की मिट्टी त्वचा को एक्सफोलिएट करके नमी प्रदान करने के लिए बढ़िया मानी जाती है।

#2

फ्रेंच ग्रीन क्ले

फ्रेंच ग्रीन क्ले को सी क्ले के नाम से भी जाना जाता है। यह मिट्टी कई तरह के मिनरल्स से भरपूर होती है और इसका इस्तेमाल करके आप अपनी त्वचा से तमाम तरह की अशुद्धियां, मुंहासें और दाग-धब्बों को दूर कर सकते हैं। इसी के साथ इस मिट्टी का इस्तेमाल त्वचा की रंगत को निखारने में भी मदद कर सकता है। इन्हीं फायदों के कारण इस मिट्टी को स्किन केयर रूटीन में शामिल करना बेहद लाभदायक हो सकता है।

#3

बेंटोनाइट क्ले

बेंटोनाइट क्ले तैलीय प्रकार की त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि इसमें चेहरे की गंदगी और अतिरिक्त तेल को खींचकर बाहर निकालने वाले खास गुण मौजूद होते हैं। इसके अलावा इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम और आयरन जैसे प्राकृतिक खनिज शामिल होते हैं जो त्वचा को अतिरिक्त लाभ प्रदान कर सकते हैं। यह मिट्टी सामान्य और तैलीय प्रकार की त्वचा के लिए फायदेमंद मानी जाती है। हालांकि अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो इस मिट्टी का इस्तेमाल करने से बचें।

#4

रेड क्ले

मोरोक्को के एटलस माउंटेन पर पाई जाने वाली रेड क्ले थोड़ी महंगी होती है, लेकिन यह मिट्टी त्वचा के साथ-साथ बालों के लिए भी फायदेमंद होती है। यह मिट्टी कई तरह के खनिजों से समृद्ध होती है जो त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से राहत दिलाने के साथ-साथ त्वचा को कोमल बनाने और निखारने में सहायक हैं। इसके अतिरिक्, अगर इस मिट्टी को हेयर केयर रूटीन में शामिल किया जाए तो इससे बाल भी स्वस्थ और खूबसूरत बने रहते हैं।