Page Loader
कौन हैं लक्ष्मी मांचू, जो करण जौहर के शो 'द ट्रेटर्स' में आएंगी नजर?
कौन हैं लक्ष्मी मांचू? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@lakshmimanchu)

कौन हैं लक्ष्मी मांचू, जो करण जौहर के शो 'द ट्रेटर्स' में आएंगी नजर?

Jun 02, 2025
06:57 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर इन दिनों अपने नए रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनके इस शो का प्रीमियर 12 जून, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर इस शो में 20 सितारे एक-दूजे से भिड़ते नजर आएंगे। इन्हीं में एक नाम लक्ष्मी मांचू का है, जिनकी इस वक्त हर ओर चर्चा हो रही है। आइए जानें आखिर लक्ष्मी हैं कौन।

परिचय

हॉलीवुड से की अपने करियर की शुरुआत 

लक्ष्मी दिग्गज अभिनेता मोहन बाबू की बेटी हैं। वह पेशे से एक अभिनेत्री और फिल्म निर्माता हैं। वह हॉलीवुड फिल्मों और टीवी शो में भी काम कर चुकी हैं। लक्ष्मी ने अपने करियर की शुरुआत अमेरिकी टीवी शो 'लास वेगास' से की थी। वह 'बोस्टन लीगल', 'मिस्ट्री ER' और 'डेस्परेट हाउसवाइव्स' जैसे शो में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा लक्ष्मी ने 'डेड एयर', 'बासमती ब्लूज' और' थैंक यू फॉर वाशिंग' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

बॉलीवुड

अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुकी हैं लक्ष्मी 

साल 2011 में लक्ष्मी ने तेलुगू सिनेमा का रुख किया और फिल्म 'अनगनगा ओ धीरुडु' में अपनी मौजदूगी दर्ज करवाई। लक्ष्मी को 'कडल', 'डोंगाटा' और 'कात्रिन मोझी' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। लक्ष्मी ने फिल्म 'डिपार्टमेंट' (2012) के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसके निर्देशन की कमान राम गोपाल वर्मा ने संभाली थी। इसमें अमिताभ बच्चन, संजय दत्त मुख्य भूमिका में थे। 'द ट्रेटर्स' के जरिए अब लक्ष्मी OTT की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।