Page Loader
'मां' से पहले देखिए ये 5 बेहतरीन हॉरर फिल्में, IMDb पर किसे मिली सबसे ज्यादा रेटिंग?
'मां' से पहले देखिए ये 5 बेहतरीन हॉरर फिल्में (तस्वीर: एक्स/@ajaydevgn)

'मां' से पहले देखिए ये 5 बेहतरीन हॉरर फिल्में, IMDb पर किसे मिली सबसे ज्यादा रेटिंग?

Jun 02, 2025
06:47 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल लगभग 3 साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इन दिनों वह फिल्म 'मां' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उनकी यह फिल्म 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस पौराणिक हॉरर फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइए उन 5 बेहतरीन हॉरर फिल्मों के बारे में जानें, जिन्हें 'मां' की रिलीज से पहले देखना आपके लिए एक रोमांचक अनुभव हो सकता है।

#1

'तुम्बाड'

शुरुआत करते हैं अभिनेता सोहम शाह की हॉरर फिल्म 'तुम्बाड' से, जो 12 अक्टूबर, 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला। इस फिल्म के निर्देशन की कमान राही अनिल बर्वे ने संभाली है। 5 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 13.57 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। IMDb पर इस फिल्म को 8.2 रेटिंग मिली है। 'तुम्बाड' को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

#2

'राज'

बिपाशा बसु, डिनो मोरिया और आशुतोष राणा जैसे सितारों से सजी फिल्म 'राज' की गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन हॉरर फिल्मों में होती है। यह फिल्म साल 2002 में आई थी और इसने दर्शकों को खूब डराया। 'राज' को IMDb पर 6.6 रेटिंग मिली है। इस फिल्म ने भारत में 21.32 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि इसका बजट 5 करोड़ रुपये था। बता दें कि अमेजन प्राइम वीडियो और ZEE5 पर यह फिल्म देखी जा सकती है।

#3

'परी'

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की फिल्म 'परी' को भी काफी पसंद किया गया था। उन्होंने इस फिल्म में एक चुड़ैल का किरदार निभाया था। यह फिल्म 2 मार्च, 2018 को दर्शकों के बीच आई थी और इसे IMDb पर 6.6 रेटिंग मिली है। इसमें परमब्रत चटर्जी और रजत कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई है। 'परी' बॉक्स ऑफिस पर 28.96 करोड़ रुपये जुटाने में सफल रही, जबकि फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये था। फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

#4

'शैतान'

अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' को 8 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और बॉक्स ऑफिस पर इसने 147.97 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये था। IMDb पर इस फिल्म को 6.6 रेटिंग मिली है। फिल्म का निर्देशन विकास बहन ने किया था। इस फिल्म में ज्योतिका, जानकी बोदीवाला और अंगद राज ने भी अहम भूमिका निभाई थी। नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म देखी जा सकती है।

#5

'1920'

अदा शर्मा और रजनीश दुग्गल अभिनीत '1920' ने भी दर्शकों को खूब डराया है। इस फिल्म में कई ऐसे दृश्य हैं, जिन्हें अकेले में देख पाना थोड़ा मुश्किल है। इस भूतिया फिल्म को IMDb पर 6.4 रेटिंग मिली है। '1920' का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था। 6 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10.27 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म को आप यूट्यूब पर मुफ्त में देख सकते हैं।