दुनिया के टॉप-10 होटलों की लिस्ट में शामिल हुए भारत के दो होटल, जानें
एक बेहतरीन हॉलिडे केवल घूमने के बारे में नहीं बल्कि हम रुकने के लिए जिस होटल का चुनाव करते हैं, उसके बारे में भी होता है। यानी आपका हॉलिडे और भी बेहतरीन तब होता है, जब जगह के साथ-साथ रुकने वाला होटल भी आरामदायक और बेहतरीन होता है। इसी क्रम में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि हाल ही में दुनिया के टॉप-10 होटलों की लिस्ट में दो भारतीय होटलों ने भी जगह बनाई है। आइए जानें।
17 होटलों को रखा गया 'बेस्ट होटल्स इन द वर्ल्ड' की श्रेणी में
कॉन्डे नास्ट ट्रैवलर ने हाल ही में अपने रीडर्स च्वाइस अवार्ड्स 2019 UK और US की घोषणा की, जिसमें 17 होटलों को 'बेस्ट होटल्स इन द वर्ल्ड' की श्रेणी में रखा गया। इस लिस्ट में भारत के भी तीन होटलों ने अपनी जगह बनाई। लिस्ट में तीसरे स्थान पर उदयपुर का ताज लेक पैलेस है। वहीं, सातवें स्थान पर ताज द्वारा संचालित रामबाग पैलेस और 11वें स्थान पर अलीला किला बिशनगढ़ है। ये दोनों जयपुर में स्थित हैं।
विश्व के टॉप-3 होटल
कॉन्डे नास्ट ट्रैवलर रीडर्स च्वाइस अवार्ड्स 2019 की लिस्ट में पहले स्थान पर SSL होटल, बेवर्ली हिल्स (अमेरिका), दूसरे स्थान पर बाउर आऊ लॉक, ज्यूरिख़ (स्विट्ज़रलैंड) और तीसरे स्थान पर ताज लेक पैलेस, उदयपुर, राजस्थान (भारत) है।
छह लाख से अधिक पाठकों ने किया वोट और दी रेटिंग
बता दें कि कॉन्डे नास्ट ट्रैवलर रीडर्स च्वाइस अवार्ड्स 2019, UK और US में हुए वार्षिक सर्वेक्षणों को एक वैश्विक रीडर च्वाइस लिस्ट में शामिल करने वाला पहला संस्करण है। दुनियाभर के छह लाख से अधिक पाठकों ने अपने पसंदीदा पर्यटन स्थलों, होटल, स्पा, एयरलाइंस और क्रूज़ लाइनों के लिए वोट किया और रेटिंग दी। इस तरह से रेटिंग और वोट के हिसाब से दुनियाभर के बेहतरीन होटलों की लिस्ट तैयार की गई।
सीज़न में 80,000 रुपये से 11 लाख रुपये तक होती है एक कमरे की कीमत
अगर कीमत की बात करें तो निश्चित रूप से बेहतरीन सेवा और अनुभव के लिए आपको ज़्यादा कीमत चुकानी होगी। सीज़न में ताज लेक पैलेस में एक रात की कीमत 80,000 रुपये से लेकर 11 लाख रुपये के बीच होती है। जबकि, रामबाग पैलेस में एक सूट की कीमत 55,000 रुपये से 11 लाख रुपये के बीच होती है। भारत के इन होटलों में आने वाले मेहमानों में अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप, मिडल ईस्ट, उत्तरी अफ़्रीका के लोग शामिल होते हैं।
भारत के प्राचीन इलाकों के ये अलंकृत पैलेस, भारत के गहने हैं- खोसला
इस जीत के बारे में बोलते हुए उत्तर और पश्चिम भारत के ताज समूह के कार्यकारी उपाध्यक्ष-संचालन रोहित खोसला ने कहा, "भारतीय मेहमाननवाजी के संरक्षक एवं पारंपरिक कला और संस्कृति के गर्वित समर्थकों के रूप में भारत के प्राचीन इलाकों के अलंकृत ये पैलेस, गहने हैं।" उन्होंने आगे कहा, "हमारी, भारत की समृद्ध विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्धता ने हमारी नैतिकता के साथ मिलकर इन अद्वितीय पैलेस के अनुभवों को बेहतरीन बनाया है।"
स्थानीय संस्कृति के हिसाब से होता है मेहमानों का स्वागत
खोसला ने आगे कहा, "वास्तव में ताज पैलेस को अलग करने में समृद्ध इतिहास, संस्कृति और परंपराएँ शामिल हैं, जिन्हें मेहमानों को आमंत्रित किया जाता है। आधुनिक उपयुक्तता, अतीत की शाही परंपराओं के साथ बेहतरीन रूप से संतुलित है।" उन्होंने बताया, "हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारी सेवा में ईमानदारी और देखभाल हो। होटल में आने वाले मेहमानों का स्थानीय संस्कृति के हिसाब से स्वागत किया जाए।"
"महाराजाओं और महारानियों की तरह महसूस कर सकें मेहमान"
खोसला ने बताया, "हम महलों की वास्तुकला, दीवारों को सजाने की कला, शाही परिवारों के प्रामाणिक व्यंजन, विरासत की तलाश, अद्वितीय स्पा के अनुभव आदि को सुनिश्चित करते हैं, ताकि मेहमान माहाराजाओं और महारानियों की तरह महसूस कर सकें।"
ये हैं भारत के टॉप-10 होटल
कॉन्डे नास्ट ट्रैवलर की लिस्ट के अनुसार भारत के टॉप-10 होटलों की बात करें तो ताज लेक पैलेस उदयपुर (राजस्थान) पहले, रामबाग पैलेस जयपुर (राजस्थान) दूसरे, आलिया फ़ोर्ट बिशनगढ़ (राजस्थान) तीसरे, द ओबेरॉय (नई दिल्ली) चौथे और द लोधी (नई दिल्ली) पाँचवें स्थान पर है। वहीं, द लीला पैलेस (नई दिल्ली) छठवें, द ओबेरॉय उदयविलास उदयपुर (राजस्थान) सातवें, द ओबेरॉय अमरविलास आगरा (उत्तर प्रदेश) आठवें, द ताजमहल पैलेस मुंबई (महाराष्ट्र) नौवें और द ओबेरॉय मुंबई (महाराष्ट्र) दसवें स्थान पर है।