
मुंबई के ताज होटल को उड़ाने की धमकी, पाकिस्तान से आया फोन
क्या है खबर?
मुंबई के मशहूर ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
बताया जा रहा है कि बीती रात लगभग 12:30 बजे पाकिस्तान से किसी शख्स ने कोलाबा स्थित ताज महल पैलेस और बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड को फोन कर धमकी दी।
धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने होटल और आसपास के इलाके की सुरक्षा कड़ी कर दी है। मुंबई पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर सेल भी इसकी जांच में जुट गई है।
धमकी
एक ही नंबर से दोनों होटल में किया गया फोन
धमकी देने वाले शख्स ने पाकिस्तान से फोन किया था।
उसने खुद को लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य बताते हुए ताज होटल में कराची स्थित पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में हुए हमले जैसा हमला करने की धमकी दी।
इसके बाद शख्स ने कहा कि होटल पर हमला कर उसे साल 2008 में हुए मुंबई हमलों की तरह ही उड़ा दिया जाएगा।
सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि दोनों होटल पर एक ही नंबर से फोन किया गया था।
आतंकी हमला
2008 में हुआ था ताज पर हमला
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाई गई पाबंदियों के कारण इन दिनों दोनों होटल बंद हैं। इसके बावजूद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी है।
उन्होंने 2008 में हुए आतंकी हमले जैसी घटना फिर होने से रोकने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं।
याद दिला दें कि नवंबर, 2008 में मुंबई में लश्कर-ए-तैयबा ने आतंकी हमले को अंजाम दिया था। समुद्री रास्ते से आए 10 आतंकियों ने मुंबई को दहला दिया था।
जानकारी
ताज में दो दिन तक चली थी मुठभेड़
साल 2008 में हुए हमले में कोलाबा का ताज होटल आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ का केंद्र बना रहा। यहां दो दिनों तक मुठभेड़ चली थी। आतंकियों से लोहा लेते हुए NSG के मेजर संदीप उन्नीकृष्णन समेत कई जवान शहीद हुए थे।
आरोप
पाकिस्तान ने स्टॉक एक्सचेंज हमले के पीछे बताया भारत का हाथ
धमकी देते समय कॉलर ने पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर हुए जिस हमले का जिक्र किया था, उसके लिए पाकिस्तान ने भारत को जिम्मेदार ठहराया था। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि इसके पीछे भारत का हाथ है।
वहीं भारत ने इन आरोपों का जोरदार तरीके से खंडन करते हुए कहा कि उसे पाकिस्तान की आंतरिक परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं है।
इसी बीच बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
आतंकी हमला
सोमवार को हुआ था कराची में हमला
कराची स्थित पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर सोमवार को चार आतंकवादियों ने बंदूक और बम के साथ हमला किया था।
आतंकियों ने सबसे पहले स्टॉक एक्सचेंज के मुख्य गेट पर बम फेंका और फिर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए अंदर दाखिल होने की कोशिश की थी, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए।
सभी आतंकवादी ऑफ ड्यूटी रहने के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा पहनी जाने वाली वर्दी जैसे कपड़े पहनकर आए थे। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चारों आतंकियों को ढेर कर दिया था।