LOADING...
आंखों में होने वाली सूजन से राहत पाने के लिए अपनाएं ये नुस्खे, जल्द मिलेगा आराम
आंखों की सूजन से राहत पाने के नुस्खे

आंखों में होने वाली सूजन से राहत पाने के लिए अपनाएं ये नुस्खे, जल्द मिलेगा आराम

लेखन गौसिया
Jun 10, 2023
09:00 am

क्या है खबर?

कभी-कभी आंखों पर एक छोटा-सा दाना, सूजन या फोड़े जैसी गठन हो जाती है, जिसके कारण पलक झपकने या खोलने पर दर्द महसूस होता है। इस समस्या को अंग्रेजी में 'स्टाई' कहते हैं। वैसे तो कुछ दिनों बाद यह अपने आप ठीक हो जाती है, लेकिन कुछ प्राकृतिक और घरेलू उपचार अपनाकर आप इससे जल्द राहत पा सकते हैं। चलिए फिर आज आपको आंखों की सूजन और दर्द से राहत पाने के लिए 5 असरदार घरेलू नुस्खे बताते हैं।

#1

टी बैग्स का करें इस्तेमाल

आंखों में होने वाली सूजन और दर्द को कम करने के लिए गर्म सिकाई काफी हद तक मदद कर सकती है। इस कारण आप इससे राहत पाने के लिए गर्म टी बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं। लाभ के लिए एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर ब्लैक टी बैग लें और फिर इसे गर्म पानी में डुबोएं। जब यह थोड़ा ठंडा हो जाए तो इसे प्रभावित हिस्से पर थोड़ी देर के लिए रख दें।

#2

धनिये के बीज हैं मददगार

धनिया में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो आंखों की सूजन को ठीक करने में मदद कर सकते हैं। लाभ के लिए 2 बड़ी चम्मच धनिया के बीज लें और उन्हें एक कप पानी के साथ उबालें। इसके बाद इस मिश्रण को छानकर ठंडा होने दें। अब इस पानी से प्रभावित आंख को धो लें। आप ऐसा दिन में 2-3 बार या जब तक कि सूजन ठीक न हो जाए, तब तक कर सकते हैं।

Advertisement

#3

अमरूद के पत्ते भी आएंगे काम

अमरूद की पत्तियां एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती हैं। इस वजह से यह आंखों की सूजन, दर्द, सूजन और जलन को कम करने में मदद कर सकती है। लाभ के लिए पानी में एक मुट्ठी अमरूद के पत्तों को कुछ देर तक उबाल लें और ठंडा होने दें। इसके बाद इस मिश्रण में एक साफ कपड़े का टुकड़ा भिगोएं और फिर इसे प्रभावित आंख पर कम से कम 15 मिनट तक रखें।

Advertisement

#4

एलोवेरा का करें उपयोग

एलोवेरा अपने हाइड्रेटिंग और पोषण देने वाले गुणों के कारण आंखों की सूजन को कम करने में मदद कर सकता है। लाभ के लिए ताजा एलोवेरा की पत्ती से उसका जेल निकाल लें और फिर इस जेल को कुछ मिनट के लिए प्रभावित हिस्से पर रखें। इसके बाद इसे साफ पानी से धोकर एक साफ कपड़े से थपथपाकर सुखा लें। एलोवेरा से जुड़े इन हैक्स को भी जरूर ट्राई करें।

#5

दूध की मलाई भी है कारगर

आंखों की सूजन और उससे होने वाले दर्द से राहत दिलाने के लिए दूध की मलाई भी असरदार है। लाभ के लिए थोड़ी-सी दूध की मलाई को गर्म करें और फिर इसमें रूई का एक छोटा टुकड़ा डुबोकर इसे प्रभावित आंख के ऊपर रखें। जब यह सूख जाए तो साफ कपड़े का टुकड़ा पानी में भिगोकर इससे प्रभावित हिस्सो को साफ करें। इससे सूजन और मवाद से राहत मिलेगी।

Advertisement