मानसून में कपड़ों की दुर्गंध को दूर करने के लिए अपनाएँ ये आसान उपाय
मानसून में भयंकर गर्मी से राहत तो मिल जाती है, लेकिन साथ में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बीमारी से लेकर कपड़ों से आने वाली दुर्गंध का सामना करना मानसून की सबसे बड़ी समस्या है। बारिश में जब कपड़े भीग जाते हैं और अच्छे से सूखते नहीं हैं, तो उनसे दुर्गंध आने लगती है। कई बार इसकी वजह से शर्मिंदा भी होना पड़ता है। इसलिए, यहाँ जानें मानसून में कपड़ों की दुर्गंध को कैसे दूर करें।
गीले कपड़ों को ज़्यादा देर तक ऐसे ही न रखें
अगर आप भीगे कपड़ों को काफ़ी देर तक ऐसे ही रख देते हैं, तो दुर्गंध ज़्यादा बढ़ जाती है। इसलिए, भीगे हुए कपड़े वॉशिंग मशीन या टोकरी में ज़्यादा देर तक न रखें। कई बार लोग सप्ताह भर गंदे कपड़े इकट्ठे करके रखते हैं और उन्हें सप्ताह के अंत में धोते हैं, लेकिन लंबे समय तक कपड़ों को ऐसे रखने से उनकी दुर्गंध बढ़ती ही जाती है। इसलिए, कपड़ों को रोज़ाना धोएँ और सूखने के लिए उन्हें बाहर लटकाएँ।
सिरका या बेकिंग सोडा मिलाएँ
कोई नहीं चाहता है कि उनके कपड़े सड़े हुए अंडे की तरह महकें। इसलिए, मानसून में जितनी बार आप अपने कपड़ों को धोएँ, उनमें सिरका या बेकिंग सोडा ज़रूर मिलाएँ। इससे आपके कपड़ों से हर तरह की दुर्गंध दूर हो जाएगी।
कपड़ों को खिड़की के पास लटकाएँ
मानसून के दौरान कभी-कभी ही सूरज की रोशनी देखने को मिलती है। जब भी मानसून में सूरज निकले, तुरंत अपने गिले कपड़ों को बाहर लटका दें, ताकि वो सूख जाएँ। ऐसा न होने पर अपने गिले कपड़ों को खिड़की के पास लटकाएँ, जिससे बाहर चलने वाली हवा से कपड़े सूखें और उनसे आने वाली दुर्गंध भी दूर हो जाए। मानसून में कपड़ों को सुखाने और उनकी दुर्गंध को दूर करने का यह सबसे प्रभावशाली तरीक़ा है।
अच्छे ख़ुशबूदार डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें
मानसून में कपड़े धोने के लिए हमेशा किसी अच्छे और ख़ुशबूदार डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे कपड़ों से दुर्गंध की बजाय ख़ुशबू आए। इसके लिए आप नींबू और गुलाब की ख़ुशबू वाले डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू अपने हिलिंग गुणों के लिए जाना जाता है। यह बैक्टीरिया को मारता है और कपड़ों को ताज़गी देता है। इसलिए, किसी ऐसे डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना बेहतर होता है, जिसमें नींबू और गुलाब हो।
कपड़ों की आलमारी में चाक रखें
मानसून में नमी ज़्यादा होती है, जिससे कपड़ों में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं और दुर्गंध आने लगती है। मानसून में सूखी जगह ढूँढना काफ़ी मुश्किल होता है। जहाँ तक संभव हो अपने कपड़ों को किसी सूखी जगह रखें। अगर कपड़ों की आलमारी में ज़्यादा नमी है, तो उसे कम करने के लिए आप उसमें चाक रख सकते हैं। चाक नमी को जल्दी सोख लेता है और कपड़ों की दुर्गंध को कम करता है।