त्वचा पर पड़े किसी भी निशान से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
सर्जरी से लेकर त्वचा के संक्रमण और चोट आदि से त्वचा पर निशान पड़ना आम बात है और इन निशानों को हल्का करने के लिए क्रीम-जेल के साथ-साथ लेजर जैसे कई तरह के उपचारों को आजमाया जाता है। हालांकि अगर आप चाहें तो अपनी त्वचा पर पड़े किसी भी निशान से प्राकृतिक तौर पर भी छुटकारा पा सकते हैं। आइए आपको ऐसे कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताते हैं जो इस काम में आपकी मदद कर सकते हैं।
एलोवेरा का करें इस्तेमाल
एलोवेरा त्वचा के लिए कई प्रकार से फायदेमंद होता है और आप चाहें तो इसका इस्तेमाल त्वचा पर पड़े निशान को मिटाने के लिए भी कर सकते हैं क्योंकि इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-सेप्टिक गुण मौजूद होते हैं। इसके लिए एलोवेरा की पत्ती से जेल निकाल लें और इसे सीधे प्रभावित जगह पर लगाएं। फिर हल्के हाथों से इस जगह की मसाज करें और 30 मिनट बाद इसे धो लें। ऐसा रोजाना दो बार करें।
नारियल का तेल भी करेगा मदद
नारियल के तेल में फेनोलिक यौगिक, एंटी-ऑक्सिडेंट्स और कई विटामिन्स शामिल होते हैं जो त्वचा की कोशिकाओं (Cells) और ऊतकों (Tissues) के विकास को बढ़ावा देते हैं। इसमें न सिर्फ एंटी-एजिंग प्रभाव होता है, बल्कि इससे त्वचा के पुराने निशानों को खत्म करने में भी मदद मिलती है। इसके लिए एक चम्मच नारियल के तेल को हल्का गुनगुना कर लें। फिर इसे त्वचा की प्रभावित जगह पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें। इस प्रक्रिया को नियमित रूप से दोहराएं।
आलू का रस भी आ सकता है काम
कील-मुंहासों और फुंसियों जैसी त्वचा संबंधी समस्याओं के निशानों को हटाने के लिए आलू के रस का इस्तेमाल एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि इसमें फाइटोकेमिकल्स होते हैं। इसके लिए एक कच्चे आलू को बारीक कद्दूकस करके उसे एक कटोरी में अच्छे से निचोड़ लें। फिर एक कॉटन वाइप की मदद से इसको त्वचा की प्रभावित जगह पर लगाएं और 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद त्वचा को धो लें।
लैवेंडर एसेंशियल ऑयल को जरूर आजमाएं
यह एसेंशियल ऑयल अपने एंटी-फंगल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुणों के कारण त्वचा के संक्रमण और घाव के निशानों को दूर में मदद कर सकता है। इसके लिए एक कटोरी में तीन बड़ी चम्मच जैतून का तेल और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालकर उन्हें अच्छे से मिला लें। फिर इस मिश्रण को प्रभावित जगह पर लगाकर लगभग पांच मिनट तक मालिश करें और 30 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद इसे धो लें।