संतरे के छिलकों से घर पर बनाएं फेसपैक, त्वचा हमेशा दिखेगी बेदाग और खूबसूरत
क्या है खबर?
त्वचा बेदाग हो तो मेकअप का भी कोई झंझट नहीं रहता है, लेकिन बेदाग त्वचा पाना इतना आसान नहीं है क्योंकि गलत खान-पान और बिगड़ी जीवनशैली की वजह से आजकल त्वचा संबंधी समस्याएं आम होने लगी हैं।
हालांकि यह समस्याएं ठीक तो हो जाती हैं, लेकिन कुछ समस्याएं अपने दाग छोड़ जाती हैं जिनसे छुटकारा दिलाने में संतरे के छिलकों के फेसपैक कारगर साबित हो सकते हैं।
चलिए फिर इन फेसपैक को बनाने और उनके इस्तेमाल का तरीका जानते हैं।
#1
हल्दी और संतरे के छिलके का फेसपैक
सामग्री: एक संतरे का छिलका (पिसा हुआ), चुटकीभर कस्तूरी हल्दी और एक चम्मच गुलाब जल।
फेसपैक बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: सभी सामग्रियों को एक कटोरी में डालकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए सूखने दें। इसके बाद अपनी उंगलियों को गीला कर चेहरे पर सर्कुलर मोशन में करते हुए फेसपैक को निकालें। इसके बाद त्वचा को ठंडे पानी से धोकर तौलिये से सुखा लें।
#2
मुल्तानी मिट्टी और संतरे के छिलके के पाउडर का फेसपैक
सामग्री: एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर, एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच गुलाब जल।
फेसपैक बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी, संतरे के छिलके का पाउडर और गुलाब जल डालकर अच्छे से मिला लें। फिर इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 40 मिनट रहने दें। इसके बाद त्वचा को सामान्य पानी से धोकर तौलिये से सुखा लें।
#3
दलिया और संतरे के छिलके का फेसपैक
सामग्री: एक संतरे का छिलका, एक चम्मच दलिया और आधा कप पानी।
फेसपैक बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले संतरे के छिलके को ब्लेंडर में डालकर ब्लेंड कर लें। फिर एक कटोरी में संतरे के छिलके का पेस्ट, दलिया और पानी इस प्रकार मिलाएं जिससे मिश्रण न ज्यादा गाढ़ा हो और न ज्यादा पतला। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट तक रहने दें और जब यह सूख जाए तो चेहरे को धो लें।
#4
एलोवेरा और संतरे के छिलके का फेसपैक
सामग्री: दो चम्मच एलोवेरा जेल, दो चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर या संतरे के छिलके का पेस्ट और आधा नींबू
फेसपैक बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: एक कटोरी में सभी सामग्रियों को डालकर अच्छे से मिलाएं। फिर इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक लगे रहने दें। एक बार फेसपैक सूख जाने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें और तौलिये से टैप-टैप करके सुखा लें।