कील-मुंहासों वाली त्वचा है तो भूल से भी न करें ये गलतियां
अगर आपकी त्वचा पर कील-मुंहासे हैं और कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करने के बावजूद आपको इनसे निजात नहीं मिलती तो इसके लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स या घरेलू नुस्खे नहीं बल्कि आप जिम्मेदार हैं। इससे हमारा मतलब यह है कि ऐसा आपसे अनजाने में हुई कुछ गलतियों के कारण होता है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कील-मुंहासों की समस्या को बढ़ा देती हैं।
मुंहासों को बार-बार छूना, दबाना और फोड़ना
जब चेहरे पर मुंहासे हो जाते हैं तो बहुत से लोग इन्हें बार-बार छूते और दबाते हैं। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इन मुंहासे के सही होने से पहले ही उन्हें फोड़ने लगते हैं, लेकिन ऐसा करना गलत है। न तो मुंहासे को छूना नहीं चाहिए और न ही उन्हें फोड़ना चाहिए। इससे न सिर्फ चेहरे पर मुंहासों के दाग रह जाते हैं, बल्कि मुंहासों से निकले कीटाणु त्वचा पर फैलकर चेहरे को भी खराब कर सकते हैं।
चेहरे को ठीक से साफ न करना
अगर आप चेहरे पर मुंहासों की समस्या से परेशान तो इस समस्या से कुछ हद तक राहत पाने के लिए आपको चेहरे को अच्छे से साफ रखना होगा। इससे हमारा मतलब यह है कि जब आपके चेहरे पर मुंहासे हो रहे हों, तब ऐसे फेसवॉश का इस्तेमाल करें जिसमें सैलिसिलिक एसिड मौजूद हो। अपने चेहरे पर फेसवॉश से करीब 30 सेकंड तक मसाज करें और इसके बाद इसे ठंडे पानी से धोलें।
अधिक मेकअप का इस्तेमाल है नुकसानदायक
बहुत से लोग चेहरे के मुंहासों को छुपाने या दूर करने के लिए न जाने कितनी तरह के स्किन केयर या मेकअप के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये प्रोडक्ट्स उनकी त्वचा के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं। दरअसल, ये प्रोडक्ट्स त्वचा पर जलन पैदा कर सकते हैं और मुंहासों पर भी अपना कोई खास असर नहीं करते हैं। इसलिए जब भी आपके चेहरे पर मुंहासे हों तो अधिक मेकअप या स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें।
गर्म सिकाई न करें
कई बार चेहरे पर हुए मुंहासों में इतना दर्द होता है कि कई लोग दर्द को कम करने के लिए मुंहासों पर गर्म सिकाई करना शुरू कर देते हैं। हालांकि ऐसा करने से उनको कुछ मिनट के लिए भले ही आराम मिलता हो, लेकिन इससे मुंहासों की समस्या बढ़ जाती है और इनको ठीक होने में काफी समय लग जाता है। इसलिए मुंहासों में दर्द होने पर गर्म सिकाई की बजाय डॉक्टर से इलाज कराएं।