Page Loader
त्वचा की कई समस्याओं से राहत दे सकते हैं एलोवेरा फेसपैक, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

त्वचा की कई समस्याओं से राहत दे सकते हैं एलोवेरा फेसपैक, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

लेखन अंजली
Jul 06, 2020
06:00 pm

क्या है खबर?

एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जो आकार में भले ही छोटा हो लेकिन उसके फायदे अनेक हैं। शायद इसी वजह से कई लोगों के घर में इसका पौधा लगा होता है। पौराणिक काल से ही इसका त्वचा की औषधी के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है क्योंकि यह कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं से तुरंत राहत दिलाने में सक्षम है। चलिए फिर जानते हैं औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा से फेसपैक बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका।

#1

गुलाब जल और एलोवेरा का फेसपैक

सामग्री: एक चम्मच गुलाब जल और दो चम्मच एलोवेरा जेल। फेसपैक बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में इन दोनों सामग्रियों को डालकर अच्छे से मिला लें। अब इसे अपने हाथों से चेहरे पर लगाएं। अंत में ठंड़े पानी से चेहरा धोएं और साफ तौलिये से टैप-टैप करके सुखा लें। फायदा: यह त्वचा को मुलायम और नम बनाए रखने में मदद कर सकता है। इसके साथ ही ये हर तरह के संक्रमण से सुरक्षित रखता है।

#2

मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा का फेसपैक

सामग्री: एक चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल (आवश्यकतानुसार)। फेसपैक बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: एक कटोरी में एलोवेरा जेल और मुल्तानी मिट्टी को डालकर अच्छे से मिला लें। अब इस मिश्रण में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने से बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। फायदा: यह त्वचा का अतिरिक्त तेल सोखकर कील-मुंहासों से छुटकारा दिलाता है।

#3

हल्दी, शहद और एलोवेरा का फेसपैक

सामग्री: एक चुटकी हल्दी, एक चम्मच एलोवेरा, एक चम्मच शहद और गुलाब जल (आवश्यकतानुसार)। फेसपैक बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में सभी सामग्रियों को डालकर मिला लें। अब इस मिश्रण की पतली परत अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट के बाद गुनगुने पानी की मदद से त्वचा को धोकर साफ कर लें। फायदा: यह त्वचा को फ्री रेडिकल्स के हानिकारक प्रभाव से बचाकर उसे स्वस्थ बनाए रखने में मदद सकता है।

#4

दही और एलोवेरा का फेसपैक

सामग्री: दो चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच दही और आधा चम्मच शहद/नींबू का रस। फेसपैक बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: एक कटोरी में सभी सामग्रियां मिला लें। सामान्य और रूखी त्वचा के लिए शहद का इस्तेमाल करें, वहीं ऑयली और मिश्रित त्वचा के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल करें। फिर इस फेसपैक को चेहरे पर लगाकर सुखाएं। इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। फायदा: यह त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से आराम दिलाता है।