इन टिप्स की मदद से अपने घर के फर्नीचर की बढ़ाए उम्र, हमेशा दिखेगा नए जैसा
अक्सर लोग मार्केट में जाकर अपनी पसंद के अनुसार महंगा फर्नीचर खरीद तो लाते हैं लेकिन कुछ ही दिनों में वे पुराना नजर आने लगता है। ऐसे में अगर घर का फर्नीचर खरीदने के बाद उन्हें रखने और उनकी सफाई करते समय थोड़ी सावधानी बरती जाए तो ऐसी समस्या से तुरंत छुटकारा मिल सकता है। चलिए जानते हैं इससे संबंधित कुछ खास टिप्स जिन्हें अपनाकर आप अपने फर्नीचर को लंबे समय के लिए नए जैसा बनाकर रख सकते हैं।
लेबल के अनुसार करें फर्नीचर की देखभाल
अगर आपका फर्नीचर किसी तरह के लेबल के साथ आया है तो उस पर लिखे अनुदेश को अच्छे से पढ़ें क्योंकि उस पर लिखी जानकारी आपके फर्नीचर को लंबे समय तक के लिए नया जैसा बनाए रखने में काफी मददगार साबित हो सकता है। लेकिन अगर आपके फर्नीचर पर कोई लेबल लगा हुआ नहीं आया है तो जहां से आपने उसे खरीदा है वहीं से फर्नीचर की देखभाल से संबंधित जानकारी जरूर लें।
धूप से फर्नीचर को रखें दूर
अगर आप अपने फर्नीचर को लंबे समय तक के लिए नया जैसा बनाए रखना चाहते हैं तो उसको धूप की पहुंच से दूर रखें क्योंकि धूप के प्रभाव से फर्नीचर का रंग हल्का पड़ सकता है। वहीं अगर ज्यादा जगह न होने की वजह से आप अपने फर्नीचर को धूप से नहीं बचा पा रहे है तो समय-समय पर उसकी जगह बदलते रहें। इसी के साथ लैदर के सोफों की रोजाना कंडीशनिंग करें ताकि उसमें कोई क्रैक न पड़े।
समय-समय अपने बैठने वाली जगह को बदलते रहें
आपको शायद अजीब लगे लेकिन अक्सर हमारे बैठने से भी फर्नीचर को नुकसान पहुंच सकता है। उदाहरण के लिए, सोफों और कुर्सियों पर बैठने के तरीके अक्सर एक जैसे होते हैं जिससे विशिष्ट उसी जगह पर गड्ढा सा बन जाता है। इसलिए समय-समय पर अपने बैठने के लिए विभिन्न जगह का इस्तेमाल करें। इसी के साथ कुशन की जगह के साथ-साथ अपने बैड के गद्दों की दिशा को भी बदलते रहें।
टेबल को इस तरह रखें सुरक्षित
फर्नीचर के ऊपरी हिस्से को सबसे ज्यादा हर चीज का दबाव झेलना पड़ता है, खासकर टेबल को। ऐसे में कोस्टर्स का इस्तेमाल करके आप इसको कहीं हद तक सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। इसके अलावा आप प्लेसमैंट, टेबल रनर और टेबल मैट आदि का इस्तेमाल करके भी टेबल को सुरक्षित रख सकते हैं क्योंकि बच्चे अक्सर डॉयनिंग टेबल को स्टडी टेबल समझ उस पर क्रेयॉन या पेंसिल चला देते हैं।