डैंड्रफ से छुटकारा दिला सकता है कैस्टर ऑयल, ऐसे करें इस्तेमाल
डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए लोग एंटी-डैंड्रफ उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में कैस्टर ऑयल का उपयोग करना एक सुरक्षित विकल्प है। इसमें मौजूद एंटी-फंगल गुण डैंड्रफ को प्रभावी तरीके से दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैस्टर ऑयल का किन-किन तरीकों से इस्तेमाल करके डैंड्रफ दूर हो सकता है।
कैस्टर ऑयल, एलोवेरा जेल और टी ट्री ऑयल का मिश्रण लगाएं
कैस्टर और टी ट्री ऑइल डैंड्रफ से लड़ने में मदद करते हैं, जबकि एलोवेरा जेल सिर की खुजली को कम कर सकता है। लाभ के लिए तीन चीजों को एक साथ मिलाकर अपने स्कैल्प पर लगाएं। फिर अपने सिर को 45 मिनट के लिए शॉवर कैप से ढक लें। इसके बाद हर्बल शैंपू से अपना सिर धो लें। हफ्ते में तीन दिन इस प्रक्रिया को दोहराएं।
कैस्टर, बादाम और रोजमेरी के तेल का करें इस्तेमाल
कैस्टर ऑयल की तरह बादाम का तेल भी स्कैल्प को मॉइस्चराइज करके डैंड्रफ का इलाज कर सकता है, वहीं रोजमेरी का तेल डैंड्रफ के खिलाफ एंटी-फंगल गतिविधि प्रदर्शित कर सकता है। लाभ के लिए तीनों तेल को एक कांच के बर्तन में मिलाकर इसे कुछ सेकंड के लिए माइक्रोवेव में गर्म करें। अब इस मिश्रण को रातभर के लिए अपने बालों और स्कैल्प पर लगाकर छोड़ दें।
नीम के तेल और कैस्टर ऑयल का हेयर मास्क लगाएं
नीम के तेल और कैस्टर ऑयल का हेयर मास्क लगाने से भी डैंड्रफ से राहत मिल सकती है। इसके लिए एक कटोरी में नीम के तेल और जैतून के तेल को मिलाएं फिर इसे अपने स्कैल्प पर लगाकर 10 मिनट तक मसाज करें। इसके बाद सिर पर शॉवर कैप पहन लें। 20 मिनट के बाद सिर को माइल्ड शैंपू और पानी से धो लें।
कैस्टर ऑयल और अदरक के जूस का मिश्रण भी है प्रभावी
यह मिश्रण स्कैल्प के बंद रोमछिद्रों को साफ कर सकता है और डैंड्रफ समेत उत्पाद के केमिकल्स को दूर कर सकता है। लाभ के लिए कैस्टर ऑयल और अदरक के जूस की समान मात्रा को मिलाकर अपने स्कैल्प पर लगाएं। इसे 30 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर हर्बल शैंपू से अपना सिर धो लें। इसके बाद आपको जल्द ही राहत मिलना शुरू हो जाएगा।