मानसून के दौरान बनाकर लगाएं ये हेयर मास्क, स्कैल्प और बालों को मिलेगें अनगिनत फायदे
मानसून के दौरान उमस और बारिश के पानी से सिर्फ त्वचा ही प्रभावित नहीं होती बल्कि इसका बालों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। दरअसल, यह मौसम स्कैल्प और बालों को कई तरह की समस्याओं से घेर सकता है, फिर चाहें वो अतिरिक्त तैलीय प्रभाव हो या फिर दाने। आइए आज कुछ ऐसे हेयर मास्क बनाने के तरीके जानते हैं, जिनका इस्तेमाल मानसून के दौरान करना स्कैल्प और बालों के लिए अच्छा है।
डैंड्रफ से राहत दिलाने वाला हेयर मास्क
अगर आपको मानसून के दौरान डैंड्रफ की समस्या हो तो इससे राहत पाने के लिए एलोवेरा और सेब के सिरके का हेयर मास्क को बनाकर लगाना लाभदायक हो सकता है। हेयर मास्क बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच सेब का सिरका, दो बड़ी चम्मच एलोवेरा जेल और आधी चम्मच शहद मिलाएं और फिर इसे अच्छे से अपने पूरे सिर में लगाएं। फिर एक घंटे के बाद अपने सिर को धो लें।
इस हेयर मास्क से दूर होगा बालों का रूखापन
बालों के रूखेपन से राहत दिलाने में यह हेयर मास्क मदद कर सकता है। हेयर मास्क बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में एक पके हुए एवोकाडो का गूदा, आधा कप दूध, एक बड़ी चम्मच जैतून का तेल और एक बड़ी चम्मच बादाम के तेल मिलाएं, फिर इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं और 15-20 मिनट के लिए सिर को शावर कैप से ढक दें। इसके बाद बालों को गुनगुने पानी से धो लें।
सिर में संक्रमण होने पर लगाएं यह हेयर मास्क
प्याज और जैतून के तेल का हेयर मास्क सिर को संक्रमण से छुटकारा दिलाने में सहायक है। हेयर मास्क बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में चार से पांच बड़ी चम्मच प्याज का रस और दो बड़ी चम्मच जैतून का तेल अच्छे से मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने स्कैल्प पर लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। फिर एक से दो घंटे के बाद शैंपू और कंडीशनर से अपने सिर को साफ कर लें।
बालों में चमक लाने वाला हेयर मास्क
बालों में चमक लाने और घना बनाने में एलोवेरा और योगर्ट का हेयर मास्क लगाना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। हेयर मास्क बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में तीन बड़ी चम्मच एलोवेरा जेल, दो बड़ी चम्मच ग्रीक योगर्ट और एक बड़ी चम्मच शहद या फिर जैतून का तेल मिलाएं। अब इस मिश्रण को अच्छे से अपने पूरे सिर में लगाएं। फिर एक घंटे के बाद अपने सिर को धो लें।