अगर एंटी-डैंड्रफ शैंपू में हो ये सामग्रियां, तभी करें चयन
आजकल बाजार में विभिन्न प्रकार के एंटी-डैंड्रफ शैंपू उपलब्ध लेकिन वास्तव में ड्रैंडफ से छुटकारा दिलाने में कौन-सा एंटी-डैंड्रफ शैंपू खरीदना बेहतर हो सकता है, इसे लेकर बहुत से लोगों के मन में अक्सर दुविधा रहती है। आज हम आपको कुछ ऐसी सामग्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो डैंड्रफ से राहत दिलाने में काफी अरदार होती हैं और इनका इस्तेमाल शैंपू बनाते समय भी किया जाता है। इसलिए एंटी-डैंड्रफ शैंपू खरीदते समय इनकी उपलब्धता जरूर जांचें।
एलोवेरा
एलोवेरा एक ऐसी प्राकृतिक सामग्री है जो डैंड्रफ की समस्या को दूर करने में प्रभावी तरीके से काम करती है। दरअसल सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस स्कैल्प की ऐसी एक स्थिति होती है जो अक्सर डैंड्रफ के लिए जिम्मेदार होती है और एलोवेरा इस स्थिति को खत्म करने के लिए बहुत मदद करता है। एलोवेरा में सूदिंग प्रॉपर्टीज होती है जो स्कैल्प के रूखेपन को दूर करके उसे हाइड्रेट करता है। साथ ही डैंड्रफ से भी निजात दिलाने में सहायक हो सकता है।
टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल एक तरह का एसेंशियल ऑयल होता है जो एंटी-फंगल और जीवाणुरोधी गुणों से समृद्ध होता है और ये गुण स्कैल्प की कई समस्याओं का प्राकृतिक तौर पर इलाज करने में सहायक साबित हो सकते हैं। इसलिए जब भी आप अपने एंटी-डैंड्रफ खरीदने जाएं तो किसी ऐसे शैंपू का चयन करें जिसमें अधिक मात्रा में टी ट्री ऑयल शामिल हो क्योंकि यह डैंड्रफ की समस्या से राहत दिलाने में काफी कारगर हो सकता है।
नीम
नीम एंटी-फंगल गुणों से युक्त होता है जो डैंड्रफ से जल्द राहत दिलाने में प्रभावशाली सिद्ध हो सकता है। इसलिए आजकल बाजार में आपको कई ऐसे शैंपू आराम से मिल जाएंगे, जो नीम का इस्तेमाल करके बनाए गए हों। आप ऐसे ही किसी शैंपू का चयन कर सकते हैं। अगर आपको नीम से बना एंटी-डैंड्रफ शैंपू नहीं भी मिलता है तो हफ्ते में दो बार सिर धोने से पहले नीम के रस को 20-30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें।
पुदीना
पुदीना न सिर्फ स्वास्थ्य बल्कि बालों के लिए भी एक लाभकारी सामग्री के रूप में जाना जाता है क्योंकि यह कैरोटीन और एंटी-ऑक्सिडेंट का एक बेहतरीन स्त्रोत है। इसके अलावा इसमें एंटी-फंगल गुण होते हैं जो न सिर्फ डैंड्रफ बल्कि अन्य स्कैल्प प्रॉब्लम समस्याओं से जल्द निजात दिला सकते हैं। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि डैंड्रफ जल्द आपके बालों से खत्म हो जाए तो अपने हेयर केयर रूटीन में पुदीने वाले एंटी-डैंड्रफ शैंपू को शामिल करें।