सर्दियों में डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं ये 5 हेयर मास्क
सर्दियों के दौरान चलने वाली ठंडी हवाओं से स्कैल्प पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और बालों में रूखेपन से लेकर डैंड्रफ जैसी समस्याएं होने लगती हैं। यही वजह है कि हेयर केयर स्पेशलिस्ट सर्दियों में अधिक मॉइस्चराइजर युक्त उत्पादों का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। आइए आज आपको पांच ऐसे हेयर मास्क बनाने के तरीके बताते हैं, जिनका इस्तेमाल सर्दियों में डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए किया जा सकता है।
नारियल के तेल और नींबू के रस का हेयर मास्क
नारियल के तेल के मॉइस्चराइजिंग गुण और नींबू के रस में मौजूद साइट्रिक एसिड सर्दियों में डैंड्रफ से राहत दिला सकते हैं। लाभ के लिए सबसे पहले अपने सिर की नारियल के तेल से सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इसके बाद एक कटोरी में एक चम्मच नींबू का रस और छह चम्मच पानी मिलाएं और इसे अपने सिर पर कॉटन बॉल से लगाएं। 20 मिनट के बाद सिर को एंटी-डैंड्रफ शैंपू से धो लें।
एलोवेरा और नीम का हेयर मास्क
एलोवेरा और नीम एंटी-फंगल गुण से युक्त होते हैं और सर्दियों के दौरान होने वाले डैंड्रफ का प्राकृतिक रूप से इलाज कर सकते हैं। लाभ के लिए एक कटोरी में दो बड़ी चम्मच एलोवेरा जेल और 10-15 ताजे नीम के पत्तों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को अपने स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद एंटी-डैंड्रफ शैंपू से अपना सिर साफ कर लें।
सेब के सिरके और मेथी का हेयर मास्क
सर्दियों के दौरान इस हेयर मास्क का इस्तेमाल महीने में दो-तीन बार करने से डैंड्रफ से छुटकारा मिल सकता है। लाभ के लिए दो बड़ी चम्मच मेथी के दानों को एक कटोरी पानी में भिगोएं, फिर अगली सुबह आधी चम्मच सेब के सिरके और मेथी के बीज का 10-12 बड़ी चम्मच पानी मिलाकर इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं। 30 मिनट के बाद अपने सिर को सामान्य तरीके से धो लें।
ऑयल हेयर मास्क
टी ट्री ऑयल और बादाम के तेल का हेयर मास्क भी सर्दियों के दौरान प्रभावी तरीके से डैंड्रफ को दूर करने में मदद कर सकता है। लाभ के लिए 50 ml बादाम के तेल में टी ट्री ऑयल की दो-तीन बूंदें मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने स्कैल्प पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। 30 मिनट के बाद सिर को माइल्ड शैंपू से धो लें।
ग्रीन टी और संतरे के जूस का हेयर मास्क
ग्रीन टी और संतरे के जूस का मिश्रण स्कैल्प से अतिरिक्त सीबम को कम करके डैंड्रफ का इलाज करने में मदद कर सकता है। लाभ के लिए एक कटोरी में चार बड़ी चम्मच ग्रीन टी और दो चम्मच संतरे का जूस मिलाएं, फिर इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाएं। 20 मिनट के बाद सिर को एंटी-डैंड्रफ शैंपू से धो लें। इससे आपकी डैंड्रफ की समस्या खत्म हो जाएगी।