अब ऑनलाइन लगेंगी पर्वतारोहण कोर्सेस की क्लासेस, जुलाई के नए बैच में ले प्रवेश
अगर आप पर्वतारोहण बनने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। भारत में विभिन्न संस्थान इसके लिए अलग-अलग तरह के कोर्सेस कराते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि कोरोना वायरस महामारी के कारण अभी कोई संस्थान नहीं खुल रहें है। ऐसे में आप कोई कोर्स कैसे कर पाएंगे तो आपको बता दें कि उत्तरकाशी का नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग (NIM) पर्वतारोहण कोर्सेस की ऑनलाइन क्लासेज लगाने जा रहा है।
जुलाई से शुरू होगा बैच
जुलाई से इन कोर्सेस का नया बैच शुरू हो जाएगा। बता दें कि NIM कई स्तर के पर्वतारोहण कोर्सेस कराता है। शुरूआत बेसिक से होती है, जिसमें मैप पढ़ने, खान-पान, मुश्किल परिस्थितियों में बचने, फर्स्ट एड आदि की ट्रेनिंग दी जाती है। इसके साथ ही चोटियां के प्रकार, रिस्क फैक्टर्स, टीम स्पिरिट का महत्व, पर्वतारोहण का इतिहास और नियम, ट्रेक के दौरान क्या-क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए आदि के बारे में भी बताया जाता है।
कितनी अवधि के होते हैं कोर्स
बता दें कि ये कोर्सेस अधिकतम 28 दिनों के होते हैं। आपको इतने दिनों में थ्योरी और फील्ड दोनों की ट्रेनिंग दी जाएगी। जुलाई बैच में लगभग 600 छात्र अलग-अलग ट्रेनिंग लेगें। इसमें वे भी होंगे, जिनकी ट्रेनिंग मार्च में लॉकडाउन लागू होने के कारण पूरी नहीं हो पाई थी। NMI के प्रिंसिपल कर्नल अमित बिष्ट ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण रेगुलर कोर्सेस के लिए ऑनलाइन थ्योरी क्लासेस लगाईं जाएंगी। संस्थान खुलने पर फील्ड ट्रेनिंग होगी।
HMI भी लगाएगा ऑनलाइन क्लासेज
NIM के साथ-साथ दार्जिलिंग का हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट (HMI) भी ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से कोर्स करा रहा है। इसके प्रिंसिपल जय किशन ने TOI को बताया कि वे कई नई योजनाएं भी बना रहे हैं। संस्थान कब से खुलेंगे, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। इस कारण थ्योरी के लिए क्लासेज ऑनलाइन लगाईं जाएंगी। इससे छात्रों को अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा और उनकी ट्रेनिंग शुरू हो पाएगी।
कई संस्थान ऑनलाइन क्लासेज के पक्ष में नहीं है
देश के कई संस्थान पर्वतारोहण कोर्सेस के लिए ऑनलाइन क्लासेज लगाने के पक्ष में नहीं है। उनका कहना है कि इसके लिए अभी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। इन कोर्सेस में केवल 15 प्रतिशत ही थ्योरी होती है, जिसे ऑनलाइन पढ़ाया जा सकता है, लेकिन उसके बाद फील्ड ट्रेनिंग होती है। इस कारण अभी संस्थान खुलने का इंतजार करना चाहिए। उनका कहना है कि कॉलेज खुलने और परिस्थिति सही होने के बाद ही कोई फैसला लेना चाहिए।
यहां से कर सकते हैं आवेदन
NIM कोर्सेस के लिए आवेदन करने के साथ-साथ पात्रता और फीस आदि के बारे में जानने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। साथ ही यहां टेप कर आप आवेदन भी कर सकते हैं और सभी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।