चेहरे की बनावट के अनुसार पहनें सनग्लासेस, लगेंगे ज्यादा स्टाइलिश और खूबसूरत
सनग्लासेस पहनने से न केवल आंखों का बचाव होता है, बल्कि शानदार लुक भी मिलता है। हालांकि कई बार लोग बिना सोचे-समझे कोई भी सनग्लास खरीद लेते हैं जो न तो आंखों के लिहाज से सही रहता है और न ही चेहरे की बनावट के अनुसार। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अपने चेहरे की बनावट के मुताबिक किस तरह की सनग्लासेस का चयन करें ताकि आप स्टाइलिश लगें। आइए जानें।
चेहरे की गोल बनावट के लिए ऐसे सनग्लासेस का करें चुनाव
गोल चेहरे वालों की जॉलाइन और माथा थोड़ा छोटा होता है, जबकि चिकबोन्स बड़े होते हैं। अगर आपका चेहरा गोल है तो आपके लिए ऐसे सनग्लासेस चुनना सही रहेगा जो इन चिकबोन्स को छोटा दिखाएं। वैसे स्क्वायर या चौड़े फ्रेम वाले सनग्लासेस गोल बनावट वाले चेहरे पर काफी अच्छे लगते हैं। इसके अलावा गोल चेहरे के लिए आप ओवरसाइज सनग्लासेस भी पहन सकते हैं क्योंकि वे बड़े चिकबोन्स को कवर करते हैं और लुक को खूबसूरत बनाते हैं।
चकोर बनावट वाला चेहरा है तो ऐसे सनग्लासेस आपके लिए हैं बेहतर
चकोर चेहरे वालों का माथा, चिकबोन्स और जॉलाइन एक ही लंबाई के होते हैं। अगर आपका चेहरा भी इसी तरह का है तो राउंड फ्रेम सनग्लासेस आप पर अच्छे लगेंगे क्योंकि राउंड फ्रेम इन बोल्ड फीचर्स को सॉफ्ट करने में मददगार साबित होते हैं। वैसे चकोर चेहरे वालों पर एविएटर्स सनग्लासेस भी अच्छे लगते हैं क्योंकि इस तरह के फ्रेम चकोर चेहरे को छोटा बनाते हैं। इसलिए सोच-समझकर ही सनग्लासेस का चुनाव करें।
अंडाकार बनावट वाले चेहरों के लिए हर तरह के सनग्लासेस हैं अच्छे
चेहरे की अंडाकार बनावट को परफेक्ट बनावट माना जाता है और भारत में अधिकतर लोगों के चेहरे की बनावट अंडाकार ही है। अंडाकार यानि ओवल शेप में चेहरे की लंबाई चेहरे की चौड़ाई की अपेक्षा अधिक होती है। इसलिए अगर आपका चेहरा भी अंडाकार है तो बिंदास कोई भी सनग्लास ट्राई करें। वैसे अगर क्लासिक स्टाइल की बात करें तो उस लिहाज से छोटे वेफरर और एविएटर सनग्लासेस अच्छे लगते हैं।
हार्ट बनावट वाले चेहरों के लिए ऐसे सनग्लासेस रहेगें सही
चेहरे की इस बनावट में माथा और चीकबोन्स चौड़े होते है और ठुड्डी तक आते-आते चेहरा पतला हो जाता है। इस बनावट वाले लोग राउंड शेप के किसी भी तरह के सनग्लासेस को चुन सकते हैं, लेकिन एक बात ध्यान रखें की फ्रेम ऊपर की बजाए नीचे से चौड़ा होना चाहिए। इसके अलावा मध्यमाकार के फ्रेम भी इस चेहरे की बनावट के मुताबिक अच्छे लगते हैं क्योंकि ये जॉलाइन और चौड़े माथे के बीच में अच्छा संतुलन बनाकर रखते हैं।