गैस के चूल्हे को आसानी से साफ करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
रसोई की ऐसी कई चीजें है जिनकी नियमित तौर पर सफाई बेहद जरूरी है और इन्हीं चीजों में से एक है गैस का चूल्हा। इसकी रोजाना सफाई करना इसलिए जरूरी है क्योंकि अक्सर खाना पकाते समय इस पर कुछ न कुछ गिर जाता है और इस गंदगी के कारण इस पर कीटाणु पनपने लगते हैं। चलिए फिर आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू तरीके बताते हैं जिन्हें अपनाकर आप गैस के चूल्हे की आसानी से सफाई कर सकते हैं।
सिरका आएगा काम
अगर आप अपने गैस के चूल्हे की अच्छे से सफाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आप सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक स्प्रे बोतल को आधा पानी और आधा सिरके से भरकर उन्हें अच्छे से मिलाएं और फिर इन्हें थोड़ी दूरी से पूरे चूल्हे पर छिड़कें। इसके बाद चूल्हे को 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में एक माइक्रोफाइबर कपड़े से चूल्हे को पोंछ दें। यकीनन इससे आपका चूल्हा चमक उठेगा।
नींबू का रस करेगा मदद
गैस के चूल्हे को अच्छे से साफ करने में नींबू का रस भी आपकी काफी मदद कर सकता है। इसके लिए एक कटोरी पानी में चार बड़ी चम्मच नींबू का रस मिलाएं और फिर इस मिश्रण को सॉफ्ट-ब्रिसल्स वाले ब्रश की मदद से पूरे चूल्हे पर लगाकर इसे 25 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में चूल्हे को माइक्रोफाइबर कपड़े की मदद से पोंछ लें।
सिरका और बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
सिरका और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करके आप न सिर्फ गैस के चूल्हे की सतह बल्कि इसके बर्नर की भी अच्छे से सफाई कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में आधा कप सिरका और एक बड़ी चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और फिर इस मिश्रण को गैस चूल्हे की सतह पर छिड़क दें। वहीं बर्नर को रातभर के लिए इस मिश्रण में डुबोकर रख दें। अगली सुबह दोनों ही चीजों को माइक्रोफाइबर कपड़े की मदद से पोंछ दें।
अमोनिया भी है कारगर
अमोनिया की मदद से भी आप अपने गैस के चूल्हे को अच्छे से साफ कर सकते हैं। इसमें एक्सफोलिएटिंग प्रॉपर्टीज होती हैं जो न सिर्फ चूल्हे की सतह बल्कि बर्नर और ग्रेट्स के अंदर छुपी गंदगी को भी बाहर निकाल सकती हैं। इसके लिए गैस के चूल्हे पर अमोनिया डालकर उसे रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद एक सॉफ्ट ब्रश की मदद से चूल्हे को साफ कर लें। यकीनन इससे आपका चूल्हा चमकने लगेगा।