बाथरूम के दरवाजे को पानी से खराब होने से बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
क्या है खबर?
आमतौर पर बाथरूम का दरवाजा घर के बाकी दरवाजों के मुकाबले न सिर्फ बहुत जल्दी खराब हो जाता है, बल्कि इससे अजीब सी गंध भी आने लगती है। इसका मुख्य कारण इस पर पड़ने वाला पानी होता है।
अगर आप भी इस तरह की समस्या से परेशान हो चुके हैं तो चलिए फिर आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताते हैं जिन्हें अपनाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
#1
प्लास्टिक पेंट का करें इस्तेमाल
अगर आपने अपने बाथरूम में लकड़ी का दरवाजा लगवा रखा है और वह बार-बार नीचे से सड़ने या फूलने लगता है तो इसे बचाने के लिए आप प्लास्टिक पेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि प्लास्टिक पेंट से दरवाजे पर पानी टिकता नहीं है।
दरअसल, लकड़ी का दरवाजा तभी खराब होता है, जब दरवाजे पर पानी का ठहराव होता है। अगर पानी का ठहराव नहीं होगा तो दरवाजा भी खराब नहीं होगा।
#2
टिन का करें इस्तेमाल
अगर आप इस बात को लेकर उलझन में पड़ गए है कि बाथरूम का दरवाजा टिन से कैसे सुरक्षित रह सकता है तो आपको बता दें कि टिन की चादर लगाने से दरवाजे पर पानी ठहरता नहीं है और दरवाजा खराब होने से बच जाता है।
इसलिए अगर आपका बाथरूम का दरवाजा पानी पड़ने से किसी जगह से खराब हो गया है तो आप उस पर टिन लगा दें ताकि वह और खराब होने से बच सके।
#3
हार्ड कोटेड प्लास्टिक कवर आएगा काम
बाथरूम में चाहें लकड़ी का दरवाजा लगा हो या फिर प्लाइवुड का दरवाजा, पानी पड़ने पर पांच से सात महीने बाद ऐसे दरवाजे खराब हो ही जाते हैं।
ऐसे में उन्हें बचाने के लिए आप हार्ड कोटेड प्लास्टिक कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं और इन्हें सिर्फ दरवाजे पर चिपकाना होता है।
आजकल बाजार में कई तरह के हार्ड कोटेड प्लास्टिक कवर मौजूद हैं और आप अपने मन मुताबिक किसी भी कवर का चयन कर सकते हैं।
#4
एलुमिनियम का दरवाजा हो सकता है एक अच्छा विकल्प
अगर आपके बाथरूम में लगा लकड़ी या प्लाइवुड का दरवाजा बार-बार पानी पड़ने की वजह से खराब हो चुका है और आप उसे बदलवाना चाहते हैं तो इसके लिए एलुमिनियम का दरवाजा एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इस पर पानी का असर नहीं होता है।
आजकल बाजार में ऐसे कई एलुमिनियम दरवाजे मौजूद हैं जिन्हें आप अपने बाथरूम के लिए चुन सकते हैं। यह सस्ते भी होते है और टिकाऊ भी होते हैं।