डेटिंग के दौरान न करें बॉडी लैंग्वेज से जुड़ी ये गलतियां, खराब हो सकता है इंप्रेशन
कई लोग अपनी पहली डेट को लेकर काफी उत्साहित होते हैं और इस कारण वे अपनी बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान नहीं देते हैं जोकि गलत है। सही बॉडी लैंग्वेज से आप अपने पार्टनर पर अच्छा इंप्रेशन छोड़ सकते हैं, वहीं गलत बॉडी लैंग्वेज के कारण आप अपने नए रिश्ते को खराब कर सकते हैं। आज हम आपको डेट के दौरान की जाने वाली बॉडी लैंग्वेज से जुड़ी ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
बैठने का तरीका सही न होना
अगर आप अपनी पहली डेट के दौरान गलत पॉश्चर में बैठते हैं तो यह आपकी सबसे बड़ी गलती हो सकती है। दरअसल, अगर आप अपने पार्टनर के सामने कमर ढीली करके, आगे की तरफ झुककर और बिल्कुल ढीली आवाज में बात करेंगे तो इससे सामने वाले इंसान पर आपका बुरा प्रभाव पड़ेगा। इसलिए बेहतर होगा कि डेटिंग के दौरान अपने बैठने का तरीका सही रखें। हमेशा अपनी कमर को सीधा करके बैठें और सिर सामने की तरफ रखें।
बार-बार फोन चेक करना
आमतौर पर कई लोग अपनी पहली डेट के दौरान यह गलती करते हैं और जब उनके पास बात करने के लिए कुछ नहीं होता है तो वे बार-बार अपना फोन देखने लगते हैं। लेकिन आपकी यह आदत आपके पार्टनर को बुरी लग सकती है क्योंकि इससे आपका पहला इंप्रेशन तो यही पड़ता है कि आप सामने वाले से ज्यादा अपने फोन को महत्व दे रहे हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप ऐसा कुछ न करें।
ठोड़ी पर हाथ रखकर बैठना
कुछ लोगों की आदत होती है कि वे ठोड़ी पर हाथ रख कोहनियों को टेबल पर टिकाकर बैठते हैं, लेकिन यह एक बेहद गलत आदत है। दरअसल, डेटिंग के दौरान ऐसा करने से आपके पार्टनर पर बहुत बुरा असर पड़ सकता है क्योंकि इससे आपके पार्टनर को लग सकता है कि आपको उनकी बातों में कोई रुचि नहीं है। इसलिए आपको हमेशा फ्री होकर बैठना चाहिए और अपने हाथों को सामने टेबल पर रखना चाहिए।
उंगली दिखाते हुए बात करना
यह भी बॉडी लैंग्वेज से जुड़ी एक सामान्य गलती है जिससे आपको बचना चाहिए। दरअसल, कई बार लोग अनजाने में सामने वाले को उंगली दिखाकर या उंगली से इशारा करते हुए बात करने लगते हैं, लेकिन यह एक नकारात्मक आदत जो यह संदेश देती है कि आपका स्वभाव आक्रामक है। इसलिए बेहतर होगा कि डेटिंग के दौरान आप अपने पार्टनर से बात करते समय अपने पूरे हाथ का इस्तेमाल करें, न कि सिर्फ एक उंगली का।