आपकी इन आदतों के कारण जल्दी खराब हो सकते हैं किचन अप्लाइंसेस
क्या है खबर?
किचन अप्लाइंसेस की मदद से रसोई के बहुत से काम आसान हो जाते हैं, लेकिन इन्हें खरीदने के लिए आपको काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं।
इसलिए यह जरूरी है कि इनका सही से ध्यान रखा जाए ताकि आप लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के इन अप्लाइंसेस का इस्तेमाल कर रहें।
हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि आपकी कुछ आदतें इन अप्लाइंसेस पर भारी पड़ जाती हैं और यह आपको परेशान करने लगते हैं।
#1
माइक्रोवेव की सफाई पर ध्यान न देना
अगर आप माइक्रोवेव का इस्तेमाल करते है, लेकिन इसकी सफाई को नजरअंदाज कर देते हैं तो आपकी इस आदत के कारण माइक्रोवेव जल्द ही खराब हो सकता है।
इसलिए बेहतर होगा कि माइक्रोवेव में कुकिंग करने के बाद जब वह ठंडा हो जाए तब आप सिरके और पानी की बराबर मात्रा को लें, फिर उसमें मुलायम कपड़ा या स्पंज को अच्छे से भिगोएं और उसका इस्तेमाल करके माइक्रवेव की अंदरूनी सफाई करें।
#2
फ्रिज को ज्यादा भरकर रखना
अगर आप उन लोगों में से हैं जो फ्रिज की कैप्सिटी से अधिक उसमें सामान रख देते हैं तो आपकी यह आदत फ्रिज की कार्यक्षमता को खराब कर सकती है।
दरअसल, अधिक सामान को ठंडा रखने के लिए फ्रिज के कंडेनसर पर अधिक लोड पड़ता है, जिससे यह पूर्ण बर्नआउट हो सकता है।
इसलिए यह जरूरी है कि आप फ्रिज में स्टोर किए जाने वाले सामानों को सही तरीके से व्यवस्थित करके रखे और अधिक सामान रखने से बचे।
#3
गैस स्टोव की सफाई के लिए साबुन का इस्तेमाल
अगर आप खाना बनाने के बाद गैस स्टोव की सफाई के लिए साबुन का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपकी बहुत बड़ी गलती है।
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि साबुन से होने वाली साफ-सफाई से उस पर जंग लग सकता है। इसलिए हमेशा गैस स्टोव की सफाई के लिए सिर्फ एक नम कपड़े का इस्तेमाल करें।
बेहतर होगा अगर आप किचन अप्लाइंस की देखभाल करने के लिए हमेशा उसके मैन्युफैक्चर इंस्ट्रक्शन को जरूर देखें।
#4
डिशवॉशर में तेज धार वाली चीजें रखना
अगर आप डिशवॉशर में तेज धार वाली चीजें रख देते हैं तो आपको अपनी इस आदत को जल्द से जल्द सुधारने की कोशिश करना चाहिए।
दरअसल, चाकू और इस तरह के तेज धार वाले सामान डिशवॉशर में रखने से जंग लगने की संभावना बढ़ जाती है।
इसलिए बेहतर होगा कि आप डिशवॉशर में चाकू, कांटे और अन्य तेज धार वाले सामानों को रखने से बचें ताकि डिशवॉशर को नुकसान न पहुंचे।