रसोई के सिंक के नीचे भूल से भी इन चीजों को न करें स्टोर
क्या है खबर?
घर में किसी चीज को कहा रखना चाहिए और कहा नहीं इस बात का हमेशा ख्याल रखना चाहिए, लेकिन कई लोग इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं।
जैसे कई लोग रसोई को ऑर्गेनाइज रखने के लिए कुछ चीजों को रसोई सिंक के नीचे स्टोर कर देते हैं लेकिन क्या यह सुरक्षित है? अगर हम बताए तो ऐसा करना गलत है।
चलिए आज हम आपको बताते हैं कि रसोई सिंक के नीचे किन-किन चीजों को स्टोर करना सुरक्षित नहीं है।
#1
केमिकल प्रोडक्ट्स
अगर आपने रसोई सिंक के नीचे डस्टबिन के आस-पास केमिकल प्रोडक्ट्स जैसे ब्लीच, ड्रेन क्लीन रखे हुए हैं तो ऐसा करके आप अनजाने में अपने घर के छोटे बच्चों या पालतू जानवरों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
दरअसल, डस्टबिन में कूड़ा डालते समय या किसी कारणवश कोई केमिकल प्रोडक्ट गिरकर पूरे घर में फैल जाता है तो ये बच्चे या पालतू जानवर की त्वचा पर लगकर उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं।
इसलिए केमिकल प्रोडक्ट्स को किसी सुरक्षित जगह पर रखें।
#2
आसानी से आग पकडने वाली वस्तुएं
अगर आपने अपने रसोई सिंक के नीचे ऐसी वस्तुएं रखी हुई हैं, जो आसानी से आग पकड़ लेती हैं तो उन्हें जल्द से जल्द सिंक के नीचे से हटा दें।
दरअसल, आपको कभी भी आसानी से आग पकड लेने वाली वस्तुएं जैसे पेंट, पॉलिश और साफ सफाई करने वाली वस्तुओं को अपने सिंक के नीचे नहीं रखना चाहिए क्योंकि आसानी से आग पकडने वाली इनकी प्रकृति के कारण रसोई में आग लगने का खतरा हो सकता है।
#3
बैकअप आइटम
अगर आप उन लोगों में से हैं, जो एक महीने में एक बार सिंक के नीचे वाले कैबिनेट्स की साफ-सफाई करते हैं तो ऐसे में आपको कैबिनेट्स में बैकअप आइटम जैसे टिश्यू पेपर, किचन टॉवेल या फिर क्लीनर आदि को नहीं स्टोर करना चाहिए।
दरअसल, कैबिनेट्स की नियमित सफाई न करने के कारण उनमें कीटाणु पनपते हैं और जब आप ऐसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं तो कीटाणुओं के संपर्क में आने से स्वास्थ्य पर नकारात्मर असर पड़ सकता है।
#4
पेट्स फूड
बेशक रसोई सिंक के नीचे बने कैबिनेट्स में काफी जगह खाली होती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप वहां कुछ भी रख दें।
अगर आपके घर में पेट्स हैं तो उनके फूड्स को रसोई सिंक के नीचे स्टोर न करें क्योंकि अक्सर ऐसी जगहों पर लीकेज होने का खतरा रहता है, जिससे पेट्स फूड खराब हो सकता है।
इसलिए उन्हें किसी ऐसी जगह पर रखें, जहां इनमें पानी न जाए और सुरक्षित तरीके से स्टोर किया जा सके।