
स्टेनलेस स्टील से बने उपकरणों से ऐसे हटाएं खरोंच के निशान
क्या है खबर?
अगर आपके घर में स्टेनलेस स्टील के उपकरण हैं और उन पर किसी कारणवश खरोंच के निशान पड़ गए हैं तो यकीनन इससे उनका लुक खराब दिखाई देता होगा।
इन निशानों को हटाने में भी काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है और ज्यादातर लोगों को इन्हें हटाने का सही तरीका मालूम नहीं होता।
इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप स्टेनलेस स्टील के सामानों पर लगे निशानों को हटा सकते हैं।
#1
कंडीशनर की लें मदद
अगर आपके घर में किसी भी तरह का कंडीशनर मौजूद है तो आप उसका इस्तेमाल करके स्टेनलेस स्टील के उपकरणों पर लगे खरोंच के निशान दूर कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले उपकरण पर एक साफ कपड़ा फेंरे। इसके बाद खरोंच वाली जगह पर कंडीशनर लगाकर उसे किसी सॉफ्ट स्पंज या कपड़े से एक-दो बार हल्के हाथों से रगड़ें।
इसके बाद उपकरण पर फिर से कोई साफ कपड़ा फेरें। इससे खरोंच के निशान गायब हो जाएंगे।
#2
सैंडपेपर का करें इस्तेमाल
अगर स्टेनलेस स्टील के उपकरण पर खरोंच के निशान काफी गहरे हैं तो आप उन्हें दूर करने के लिए सैंडपेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले खरोंच वाली जगह पर हल्के हाथों से मोमबत्ती रगड़ लें और फिर सैंडपेपर को पानी से गीला करके उसे निशान पर आराम-आराम से दबाएं।
ऐसा करने से उपकरण पर दिखाई दे रहे खरोंच के गहरे निशान आसानी से दूर हो जाएंगे।
#3
टूथपेस्ट है कारगर
आप चाहें तो स्टेनलेस स्टील के उपकरणों से खरोंच के निशान हटाने के लिए टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए अपने खरोंच वाली जगह पर टूथपेस्ट लगाकर थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर इसे किसी मुलायम कपड़े से साफ कर दें। ध्यान रखें कि यह कार्य हल्के हाथों से करना है।
यकीनन ऐसा करने से आपके स्टेनलेस स्टील के उपकरण फिर से नए जैसे लगने लगेंगे।
#4
पॉलिशिंग का लें सहारा
अगर ऊपर बताए गई टिप्स को अपनाने में कोई परेशानी है या फिर आपको लगा रहा है कि इन टिप्स को अपनाने पर आपके स्टेनलेस स्टील के उपकरण और खराब हो सकते हैंं तो आप पॉलिशिंग का सहारा ले सकते हैं।
आप चाहें तो पॉलिशिंग लिक्विड का इस्तेमाल करके खुद ऐसा कर सकते हैं या फिर आप किसी रिपेयरमैन को बुलाकर उससे खरोंच के निशान हटवा सकते हैं।