कई कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है सिरका, जानिए कैसे
घर में हम ऐसी कई चीजों उपयोग करते हैं जिनका एक से ज्यादा तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है, हालांकि हमें इसके बारे में पता नहीं होता है। सिरका भी उन्हीं में से एक है। भले ही आपको लगता हो कि इसका इस्तेमाल खाने और घर की साफ-सफाई के लिए ही किया जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है। चलिए फिर आज आपको सिरके से जुड़े कुछ अन्य इस्तेमाल बताते हैं।
कपड़ों में लाए चमक
सिरके में एसिटिक एसिड मौजूद होता है जिससे कपड़ों की कोमलता से सफाई की जा सकती है। अगर कपड़े धोने के बाद एक ढक्कन सिरका डालकर उसमें कपड़े भिगो दिए जाएं तो इससे वे ज्यादा चमकदार नजर आते हैं। इतना ही नहीं, इससे ज्यादा गंदे कपड़ों का मैल भी आसानी से निकल जाता है। इसके लिए गर्म पानी में सिरका डालकर उसमें गंदे कपड़ों को रातभर के लिए भिगों दें। इसके बाद सुबह उन्हें सामान्य रूप से धोकर सुखा दें।
शॉवर को साफ करने के आता है काम
अगर आपके बाथरूम का शॉवर काफी गंदा हो गया है तो उसे साफ करने के लिए भी आप सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक प्लास्टिक बैग में सिरका डालें और उसे शॉवर के चारों ओर कसकर बांध दें। अब इसे रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें और अगली सुबह इसे निकाल दें। इससे शॉवर एकदम नए जैसा लगेगा। आप चाहें तो इस तरीके से रसोई या बाथरूम के टैप को भी साफ भी कर सकते हैं।
बर्तन के सिंक को करें साफ
आमतौर पर लोग बर्तनों के सिंक को चमकदार बनाए रखने के लिए महंगे क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनका असर ज्यादा देर तक नहीं रह पाता है। अगर आप भी सिंक को साफ करने के लिए ऐसा करते हैं तो आज से ही ऐसा करना छोड़ दें और इनकी जगह सिरके का इस्तेमाल करें। इसके लिए एक कटोरी में एक बड़ी चम्मच सिरका और डेढ़ चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और इससे सिंक को साफ करें।
भगाएं चीटियां
सिरके का इस्तेमाल घर से चीटियों को भगाने के लिए भी किया जा सकता है। इसके लिए एक कटोरी में पानी और सिरके को बराबर मात्रा में मिलाएं और फिर इस मिश्रण को रसोई के कोने और ऐसी जगहों पर डाल दें जहां चीटियां आती हैं। इसके बाद यहां पोछा लगा दें। दरअसल, सिरके की महक चीटियों को सहन नहीं होती है और इस कारण चीटियां घर से दूर भाग जाती हैं।