पुराने फोटो फ्रेम्स को बेकार न समझें, इन तरीकों से करें उनका दोबारा इस्तेमाल
आमतौर पर फोटो फ्रेम्स का इस्तेमाल खूबसूरत यादों की तस्वीरों को घर में डिस्पले करने के लिए किया जाता है। लेकिन जब वही फोटो फ्रेम्स पुराने हो जाते हैं तो उन्हें इस्तेमाल करने का मन नहीं करता। इसी कारण कुछ लोग तो पुराने फोटो फ्रेम्स को बाहर का रास्ता नपवा देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुराने हो चुके फोटो फ्रेम्स वास्तव में आपके काफी काम आ सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।
पुराने फोटो फ्रेम को बतौर की-होल्डर करें इस्तेमाल
अगर आपके पास एक ऐसा पुराना फोटो फ्रेम है जिसको आप फेंकना नहीं चाहते हैं। तो आप उसका इस्तेमाल की-होल्डर के तौर पर कर सकते हैं। बस इसके लिए आप फोटो फ्रेम के अंदर कुछ दूरी पर हुक्स लगाएं। फिर उस फोटो फ्रेम को घर में टांग दें। इस तरह आप पुराने फोटो फ्रेम में अपनी कार से लेकर घर की चाबियां आसानी से टांग सकते हैं। इससे अब आपकी कोई भी चाबी घर में इधर-उधर नहीं पड़ी रहेगी।
पुराने फोटो फ्रेम से घर को दें अलग और खूबसूरत लुक
अगर आप अपने बैठक कक्ष या शयन कक्ष में ताजगी शामिल करना चाहते हैं तो ऐसे में आप पुराने फोटो फ्रेम्स की मदद से अपने घर की दीवार को विभिन्न फूलों से सजा सकते हैं। बस इसके लिए अलग-अलग आकार के फोटो फ्रेम में एक जार फिक्स करें और उसमें फूलों को सजाएं। इससे आपके घर को एक अलग लुक मिलेगा जो यकीनन आपके घर में आने वाले हर व्यक्ति को बेहद पसंद आएगा।
पुराने फोटो फ्रेम का इस्तेमाल ट्रे की तरह करें
अगर आपके घर में मौजूद फोटो फ्रेम पुराना हो गया है और आप उसे घर की सजावट का हिस्सा नहीं बनाना चाहते हैं तो आप उसे रसोई के समान के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल आप पुराने फोटो फ्रेम को बतौर ट्रे की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप पुराने फोटो फ्रेम का इस्तेमाल अपनी विभिन्न प्रकार की एक्सेसरीज को व्यवस्थित करने के लिए भी कर सकते हैं।
जरूरी चीजों को याद रखने के लिए फोटो फ्रेम का करें इस्तेमाल
काम के दौरान कई बार कुछ ऐसी जरूरी चीजें होती हैं जिसे हम भूल जाते हैं। ऐसे में उन चीजों को याद दिलाने में पुराना फोटो फ्रेम आपकी बेहद मदद कर सकता है। दरअसल आप फोटो फ्रेम को अपने वर्क टेबल पर रखकर व्हाइट बोर्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। बस इसके लिए अपने फोटो फ्रेम के अंदर एक सफेद कागज डाल दें ताकि आप जो भी उस पर लिखे वो आपको स्पष्ट रूप से समझ आ सकें।