Page Loader
इलेक्ट्रिक केतली को साफ करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

इलेक्ट्रिक केतली को साफ करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

लेखन अंजली
Feb 02, 2021
08:00 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक केतली का इस्तेमाल पानी के साथ-साथ कई अन्य चीजों को गर्म करने के लिए किया जाता है, लेकिन बेहद कम लोग इसे साफ करने के सही तरीके से वाकिफ हैं। कई लोग इलेक्ट्रिक केतली को साधारण बर्तनों की तरह साफ कर लेते हैं, लेकिन ऐसा करने से इलेक्ट्रिक केतली खराब हो सकती है। चलिए फिर आज हम आपको बताते हैं कि इलेक्ट्रिक केतली को कैसे साफ करना चाहिए।

#1

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

अगर कई बार सफाई के बाद भी इलेक्ट्रिक केतली के अंदर जमी हुई गंदगी साफ नहीं हो रही है तो आपको बेकिंग सोडा का इस्‍तेमाल करना चाहिए क्योंकि इससे सफाई काफी आसान हो जाता है। इसके लिए बंद इलेक्ट्रिक केतली में एक छोटी चम्‍मच बेकिंग सोडा पाउडर और एक बड़ी चम्‍मच पानी डालकर 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब एक स्पंज से केतली के अंदर की सफाई करके इसे पानी से धो लें।

#2

सफेद सिरका आएगा काम

अगर आप इलेक्ट्रिक केतली में पानी के साथ-साथ अन्य चीजों को गर्म करते या उबालते हैं तो इससे केतली से अजीब सी महक आने लगती है और इसे दूर करने के लिए आप सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक बड़ी चम्मच सफेद सिरके को केतली में डालें और फिर इसमें पानी भरकर उसे गर्म करें। 10 मिनट बाद पानी को फेंक दें। इससे खराब महक दूर हो जाएगी।

#3

नींबू भी है मददगार

अगर आप चाहें तो इलेक्ट्रिक केतली को साफ करने के लिए नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले इलेक्ट्रिक केतली में पानी भरें और फिर इसमें आधा कटा हुआ नींबू डाल दें। अब इस पानी को अच्छे से उबालें और इस गर्म पानी को 10-15 मिनट के लिए केतली में ही छोड़ दें। इसके बाद पानी को फेंक दें। ऐसा करने से केतली की सफाई होने के साथ-साथ खराब गंध भी दूर हो जाएगी।

खास टिप्स

इन टिप्‍स का भी रखें ध्‍यान

1) इलेक्ट्रिक केतली को चलते पानी के नीचे रखकर कभी साफ न करें क्योंकि इससे इसके हीटिंग एलिमेंट को नुकसान पहुंच सकता है। 2) जब आप इलेक्ट्रिक केतली में चाय या दूध गर्म करें तो इसके तुरंत बाद केतली को साफ कर दें क्योंकि अगर आप देर करेंगे तो इसमें पकाई गई सामग्री के बचे हुए अवशेष सूख जाएंगे और केतली को साफ करने में दिक्‍कत आएगी। 3) समय-समय पर इलेक्ट्रिक केतली की बाहरी सफाई पर भी ध्यान दें।