अच्छा अतिथि बनने के लिए इन 5 शिष्टाचारों का करें पालन, मेजबानों पर नहीं बनेंगे बोझ
हम सभी किसी काम या घूमने के लिए अक्सर अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के घर कुछ दिन रुक जाते हैं। आप एक अतिथि के रूप में उनके घर जाते हैं, इसलिए आपको कुछ बातों का ध्यान भी रखना चाहिए, ताकि आप मेजबानों पर बोझ न बनें और उन्हें अपमानजनक महसूस न कराएं। आइए आज हम आपको एक अच्छा अतिथि बनने के लिए जरूरी पांच शिष्टाचारों के बारे में बताते हैं।
शुक्रिया के तौर पर मेजबान के लिए कुछ ले जाएं
जब आप दूसरे के घर रुकने के लिए जाते हैं तो मेजबानों की कुछ सराहना करना बुद्धिमानी होती है। आप उनके लिए कोई ऐसी चीज साथ में लेकर जाएं, जिससे आप उनका शुक्रिया कर सकें। ऐसा करने से उनके प्रति आपका सम्मान नजर आता है। इसके लिए आपको कुछ बहुत बड़ी चीज खरीदने की जरुरत नहीं है। आप मिठाई, नमकीन या फिर घर की सजावट के लिए गिफ्ट भी दे सकते हैं।
घर के नियमों का पालन करें
हर किसी के घर में कुछ नियम होते हैं, जिनका वह पालन करते हैं। ऐसे में जब आप किसी के घर रुकें तो यह सुनिश्चित करें कि आप भी उनके परिवार के सदस्यों की तरह ही रहें। ऐसा करने से आप अपने मेजबानों पर बोझ बिल्कुल भी नहीं बनेंगे। इसके लिए इस बात पर ध्यान दें कि घर पर सभी लोग सुबह कब उठते हैं, किस समय और कैसा भोजन करते हैं और पूरे दिन का उनका कार्यक्रम क्या है।
अपना खुद का जरूरी सामान साथ लाएं
यदि आप किसी के घर पर रुकें तो कॉस्मेटिक, ब्रश, टॉवल, दवाइयां और अन्य जरूरी सामान जरूर साथ में ले जाएं। दूसरे के घर जाने से पहले जब आप बैग पैक करते हैं तो हमेशा याद से इन चीजों की दो बार जांच जरूर कर लें। हालांकि, इसके बावजूद भी आप कुछ चीजें ले जाना भूल जाते हैं तो इसे खरीदने के लिए मेजबानों से आसपास का पता पूछ लें और उनके घर की चीजों का उपयोग करने से बचें।
घर के काम में मदद करें
जब आप किसी दूसरे के घर उनके साथ रह रहे हों तो हर तरीके से घर का हिस्सा बनना जरूरी होता है। इसके लिए सुनिश्चित करें कि आप रोजाना उनके घर के कामों में कुछ न कुछ मदद करें। अगर आप अच्छे से खाना पकाना जानते हैं तो दोपहर या रात के खाने की तैयारी करने में उनकी मदद कर सकते हैं। इसके अलावा घर की सफाई करने में भी हाथ बंटा सकते हैं।
दूसरों के घर जाने से पहले उनसे पूछ लें
जब भी आप दूसरों के घर पर रहने की योजना बना रहे हों तो हमेशा मेजबानों से पूछ लें कि क्या उस समय वह उपलब्ध हैं या नहीं। इसके अलावा मेजबानों के घर जाने से पहले उन्हें सूचित जरूर करें क्योंकि ऐसा नहीं करने पर यह उनके लिए चौंकाने वाली खबर हो सकती है। इसके साथ ही आप रुकने की अवधि के बारे में स्पष्ट रहें क्योंकि इससे उन्हें मेजबानी करने में मदद मिलेगी।