तुर्की की यात्रा के दौरान ये 5 गलतियां करने से बचें, नहीं होगी कोई दिक्कत
तुर्की दुनिया का छठवां सबसे अधिक देखे जाने वाला देश है। यहां घूमने के लिए हर साल लाखों पर्यटक आते हैं। इस पर्यटन स्थल पर वास्तुकला, सुंदर नजारों, शानदार समुद्र तट और स्वादिष्ट व्यंजनों आदि का लुत्फ उठाया जा सकता है। यहां कुछ ऐसे नियम और शिष्टाचार हैं, जिनका पालन करना देश के सम्मान का प्रतीक माना जाता है। आइए आज पांच ऐसी गलतियां जानते हैं, जिन्हें तुर्की की यात्रा के दौरान करने से बचना चाहिए।
मुस्तफा कमाल अतातुर्क का अनादर न करें
मुस्तफा कमाल अतातुर्क को तुर्की गणराज्य का संस्थापक माना जाता है। उन्होंने 1923 से लेकर 1938 में अपनी मृत्यु तक देश के पहले राष्ट्रपति के रूप में काम किया था। तुर्की के नागरिक इनका बहुत सम्मान करते हैं, इसलिए आपको कई दुकानों, रेस्टोरेंट, होर्डिंग आदि पर उनकी तस्वीरें भी दिखने को मिलेंगी। इस वजह से तुर्की की यात्रा के दौरान मुस्तफा कमाल के बारे में कोई भी मजाक करने से बचें।
मोल-भाव किए बिना कोई सामान न खरीदें
बहुत लोग नई जगह पर जाकर मोल-भाव नहीं करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि ऐसा करने से वह असभ्य दिखेंगे। हालांकि, तुर्की में ऐसा कुछ भी नहीं है। यहां खरीदारी करते समय आप आराम से मोल-भाव कर सकते हैं। ऐसा करने से आप अपने कुछ पैसे बचा सकते हैं। दरअसल, सभी दुकानदार आमतौर पर पर्यटकों को ज्यादा मूल्य बताते हैं क्योंकि घूमने आए लोगों को वहां के बारे में ज्यादा मालूम नहीं होता है।
अपने जूते दरवाजे पर उतारना न भूलें
तुर्की के लोग बहुत मेहमानवाज होते हैं, इसलिए अगर किसी नागरिक के साथ आपकी अच्छी बात होने लगे तो शायद वह आपको चाय और केक के लिए आमंत्रित भी कर सकता है। ऐसा होने पर जब आप उनके घर जाएं तो अपने जूते दरवाजे पर उतारना न भूलें। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो लगेगा कि आप अपने मेजबानों को अपमानित कर रहे हैं। साथ ही मस्जिदों और अन्य पूजा स्थलों में जाने से पहले भी जूते उतारना याद रखें।
अजान के दौरान कभी भी अनादर न करें
तुर्की तकनीकी रूप से मुस्लिम बहुल देश है। यहां की 95 प्रतिशत से अधिक आबादी मुस्लिम है। ऐसे में यहां पर आपको हर जगह दिन में पांच बार अजान सुनने को जरूर मिलेगी। इस दौरान आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अजान के बारे में कोई भी भद्दी टिप्पणी न करें क्योंकि ऐसा करना उनके लिए अपमानजनक होगा। बता दें कि यहां पर अजान के वक्त बार और क्लब में बज रहे गाने भी बंद कर दिए जाते हैं।
ज्यादा शराब का सेवन करने से बचें
तुर्की अन्य मुस्लिम बहुल देशों की तरह रूढ़िवादी नहीं है, इसलिए आप वहां शराब का आनंद ले सकते हैं। यहां तक कि स्थानीय लोग भी खुशी के मौकों पर एक या दो ड्रिंक का आनंद लेते हैं। हालांकि, यहां पर आपको बहुत ज्यादा शराब पीने से बचना चाहिए। सार्वजनिक जगहों पर ज्यादा शराब पीकर होश खो देने से स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क सकता है, इसलिए शराब के सेवन पर ध्यान रखें।