UAE के बाद UK और स्पेन ने भारतीय यात्रियों के लिए दी यात्रा प्रतिबंधों में ढील
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के थमने और बढ़ते कूटनीतिक दबाव के चलते अब देशों ने भारत पर लगाए यात्रा प्रतिबंधों में ढील देना शुरू कर दिया है। मंगलवार को जहां संयुक्त अरब अमीरात (UAE) सरकार ने भारत से आने वाले यात्रियों के अंतरराष्ट्रीय यात्रा नियमों में ढील देने की घोषणा की थी और अब यूनाइटेड किंगडम (UK) और स्पेन ने भी नियमों में ढील देने का ऐलान किया है। यहां जानते हैं भारतीय यात्रियों को क्या राहत मिली है।
UK सरकार ने भारत को किया 'अंबर' श्रेणी में शामिल
UK सरकार ने भारत की यात्रा प्रतिबंधों में ढील देने की मांग को देखते हुए अब अब उसे 'रेड' की जगह 'अंबर' श्रेणी में शामिल कर लिया है। इसके अनुसार वैक्सीन की दोनों खुराक लेकर जाने वाले लोगों को अब वहां 10 दिन के क्वारंटाइन से नहीं गुजरना होगा। हालांकि, वहां जाने से पहले यात्रियों को 72 घंटे पुरानी RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी और फिर वहां पहुंचने के बाद आवश्यक रूप से दोबारा से कोरोना टेस्ट कराना होगा।
भारतीय नागरिकों को होना पड़ेगा क्वारंटाइन
UK सरकार ने भारत को भले ही अंबर श्रेणी में शामिल कर लिया है, लेकिन इसके बाद भी भारतीय नागरिकों को वहां पर 10 दिन क्वारंटाइन रहना होगा। इसका प्रमुख कारण है कि UK सरकार ने भारत की कोविशील्ड और कोवैक्सिन को मान्यता नहीं दी है। ऐसे में वहां पहुंचने के बाद भारतीयों को क्वारंटाइन में रहना होगा तथा वहां पहुंचने के बाद दूसरे तथा आठवें दिन कोरोना टेस्ट कराना होगा। रिपोर्ट के निगेटिव आने पर उन्हें जाने दिया जाएगा।
8 अगस्त से UK के लिए यात्रा कर सकेंगे भारतीय
UK सरकार का यह संशोधन 8 अगस्त से लागू होगा। इसके बाद भारतीय यात्री नई गाइडलाइंस के अनुसार वहां की यात्रा कर सकेंगे, लेकिन कोविशील्ड और कोवैक्सिन को मंजूरी नहीं मिलने के कारण उन्हें वैक्सीन लगवाने के बाद भी क्वारंटाइन होना पड़ेगा।
स्पेन ने दी वैक्सीन की दोनों खुराक लगवाने वालों को अनुमति
स्पेन सरकार ने वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके भारतीयों को यात्रा की अनुमति दी है। स्पेन ने भारत में काम आ रही कोविशील्ड को मंजूरी भी दे रखी है। ऐसे में कोविशील्ड की दोनों खुराक ले चुके भारतीयों को वहां कोई परेशानी नहीं होगी। स्पेन सरकार ने यात्रियों के लिए स्पेनिश वीजा लेने की शर्त रखी है। इसके लिए लोगों को आवेदन करना होगा। आवेदनों की जां और मंजूरी के लिए दिल्ली में एक केंद्र खोला गया है।
UAE ने विशेष लोगों को दी है यात्रा की अनुमति
UAE ने गत मंगलवार को भारत सहित छह देशों से UAE में वैध निवास परमिट रखने और वैक्सीन की दोेनों खुराक लगवाने तथा स्वास्थ्यकर्मियों को यात्रा की अनुमति दी है। हालांकि, इसके लिए सरकार ने वैक्सीन की दोनों खुराकों का प्रमाण पत्र और 72 घंटे पुरानी RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता लागू की है। स्वीकृत श्रेणी के लोगों के लिए पांच अगस्त से यह सुविधा शुरू हो गई है। आम नागरिक अभी यात्रा नहीं कर सकते हैं।
UAE प्रशासन ने किया इन लोगों को छूट देने का निर्णय
UAE प्रशासन ने इन छह देशों से पढ़ाई, चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत, UAE के सरकारी अधिकारी और कर्मचारी तथा राजनयिकों को वैक्सीनेशन की बाध्यता से छूट देने का निर्णय किया है। प्रशासन का कहना है कि इन लोगों को मानवीय आधार पर छूट दी जाएगी, लेकिन इनके देश में पहुंचने के बाद उन्हें वैक्सीनेशन कराना होगा और 14 दिन का क्वारंटाइन समय भी पूरा करना होगा। बता दें कि इस छूट से हजारों लोगों को राहत मिलेगी।
महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए लगाए गए थे यात्रा प्रतिबंध
भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत होने के बाद कई देशों ने भारत पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिए थे। UAE सरकार ने 24 अप्रैल को भारत पर यात्रा प्रतिबंध लगाए थे। भारत में अलावा कई अन्य देशों पर भी प्रतिबंध लगाए गए थे। इसी तरह UK सरकार ने मई में भारत को 'रेड' श्रेणी में डालते हुए सीधी यात्रा पर रोक लगाई थी। इसके अलावा स्पेन सरकार ने भी सुरक्षा के लिहाज से यात्रा प्रतिबंध लगाए थे।