कोल्ड गर्ल मेकअप इस तरह करें, सर्दियों में मिलेगा शानदार लुक
क्या है खबर?
कोल्ड गर्ल मेकअप लुक इन दिनों ब्यूटी ट्रेंड्स में है। यह मेकअप करने से महिलाओं को परफेक्ट विंटर लुक मिलता है, जिसकी वह हमेशा उम्मीद करती हैं।
मेकअप आर्टिस्ट जो किम केनेली द्वारा शुरू किए गए इस कोल्ड मेकअप लुक में चहरे पर गुलाबी चमक पाने के लिए मैट बेस, वॉल्यूमिनस लैशेस और बहुत सारे ब्लश और ग्लिटर का इस्तेमाल किया जाता है।
आइए आज हम आपको कोल्ड गर्ल मेकअप करने का तरीका बताते हैं।
#1
सबसे पहले मैट बेस तैयार करें
कोल्ड गर्ल मेकअप करने के लिए सबसे पहले त्वचा को अच्छे से मॉइस्चराइज करें और फिर प्राइमर लगाएं।
इसके बाद अपनी पसंद का मैट फाउंडेशन लें और इसे पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से ब्लेंड करें।
अब चेहरे पर फुल-कवरेज कंसीलर लगाएं और मैट फिनिश के लिए बेस को ट्रांसलूसेंट पाउडर से सेट करें।
इस पाउडर का इस्तेमाल केवल अपने माथे, आंखों के नीचे वाले हिस्से, ठुड्डी और नाक पर ही करें। अंत में चेहरे पर मैटिफाइंग सेटिंग स्प्रे करें।
#2
बेस सेट करने के बाद ऐसे लगाएं ब्लश
कोल्ड ग्लो पाने के लिए महिलाएं पीच, लाल या गहरे गुलाबी रंग के कूल-टोन्ड क्रीम ब्लश का चयन करें।
इसके बाद अपने गालों पर ब्लश लगाकर इसे ऊपर और पीछे की तरफ अच्छे से ब्लेंड करें।
इसके अलावा इसे अपनी नाक और ठुड्डी की नोक पर भी लगाएं।
अब इसके ऊपर से गालों पर पाउडर ब्लश लगाएं और फिर इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें। यह तैलीय त्वचा को नियंत्रित करने में मदद करता है।
#3
ग्लो और साइन के लिए इस्तेमाल करें हाइलाइटर
कोल्ड गर्ल मेकअप लुक से चेहरे पर ज्यादा ग्लो और साइनिंग होती है।
इसके लिए महिलाएं ब्लश लगाने के बाद अपनी पलकों पर सिल्वर ग्लिटर आईशैडो का इस्तेमाल करें।
इसके बाद नाक के ऊपर, चीकबोन्स, होंठों के ऊपर, ठुड्डी और आंखों के अंदरूनी कोनों पर सही मात्रा में हाइलाइटर लगाएं। यह आपको कोल्ड अफेक्ट देने में मदद करेगा।
#4
ग्लॉसी लिप्स के लिए अपनाएं ये तरीका
कोल्ड गर्ल मेकअप लुक में गुलाबी रंग के चमकदार और ग्लोइंग होंठ होते हैं।
इसके लिए महिलाएं सबसे पहले गुलाबी न्यूड लिपस्टिक शेड चुनें और फिर इसे उंगली की मदद से होंठों पर हल्का-हल्का लगाएं।
अब होंठों को मुलायम रखने और कोल्ड लुक के लिए इसके ऊपर हाई-साइन टिंट लिप ग्लॉस लगाएं।
अंत में आंखों की पलकों पर मस्कारा लगाकर मैटिफाइंग सेटिंग स्प्रे से मेकअप सेट करें।