इस तरह से पैक करें अपना ट्रैवलिंग बैग, नहीं होगी कोई दिक्कत
अक्सर जब हम कहीं बाहर घूमने जाते हैं तो अपने ट्रैवलिंग बैग को जल्दबाजी में पैक कर लेते हैं और इस दौरान कई महत्वपूर्ण सामानों को घर ही भूल जाते है। कई बार गलत पैकिंग की वजह से कपड़ों की प्रेस भी खराब हो जाती है। अगर आपको भी ट्रैवलिंग बैग पैक करते समय परेशानी होती है तो आज हम आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं। चलिए जानते हैं।
बनाएं एक लिस्ट
अगर आप चाहते हैं कि आपका ट्रैवलिंग बैग सही ढंग से पैक हो तो पैकिंग शुरू करने से पहले उन चीजों की एक लिस्ट बना लें जिन्हें आप ले जाने वाले हैं। चार्जर से लेकर कपड़े और कंघी से लेकर चप्पलों तक, हर उस चीज को लिस्ट में शामिल करें जो आपकी यात्रा के लिए जरूरी है। इसके बाद इस लिस्ट के अनुसार सभी जरूरी चीजों को अपने ट्रेवलिंग बैग के पास रख लें और पैक कर लें।
टूर के हिसाब से चुनें कपड़े
हर किसी के पास घर पर तमाम कपड़े होते हैं, लेकिन टूर पर कौन से कपड़े ले जाने हैं, यह तय करना जरूरी है। जैसे अगर आप किसी बिजनेस टूर के लिए यात्रा करने वाले हैं तो उस हिसाब से ट्रैवलिंग बैग में कपड़े रखें। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि फॉर्मल आउटफिट को बैग के अंदर वाले सेक्शन में रखना है और नाइट सूट या गारमेंट्स को बैग के ऊपरी सेक्शन में ताकि इन्हें निकालने में आसानी हो।
कपड़ों को रोल करके रखना है बेहतरीन तरीका
रोल पैकिंग एक प्रभावी तरीका है जिसमें कपड़ों को तय करके रखने की बजाय रोल बनाकर ट्रैवलिंग बैग में रखा जाता है और इस तरह से कपड़े खराब नहीं होते हैं। इसके लिए सबसे पहले कपड़ों को एक समतल सतह पर रखें और फिर उन्हें बीचों-बीच से मोड़कर रोल बना लें। हालांकि अगर आप किसी बिजनेस टूर पर जा रहे हैं तो फॉर्मल आउटफिट को प्रेस करें और उन्हें एक प्लास्टिक बैग में कवर करके बैग में रख लें।
जिप-लॉक बैग आएगा काफी काम
ट्रैवलिंग बैग मे पैकिंग के दौरान जिप-लॉक बैग का इस्तेमाल करना एक अच्छा तरीका हो सकता है और इनमें आप क्रीम, शैंपू और तेल जैसी लिक्विड चीजें को रख सकते हैं ताकि उनके गिरने पर कोई नुकसान न हो। आप चाहें तो जूते-चप्पल आदि को भी जिप-लॉक बैग में पैक कर सकते हैं। इस्तेमाल किए हुए कपड़ों को साफ कपड़ों से अलग रखने के लिए भी जिप-लॉक बैग का इस्तेमाल किया जा सकता है।