सिलीगुड़ी से लगभग 500 किमी दूर हैं ये पर्यटन स्थल, जहां मजे से बितेंगी छुट्टियां
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल में स्थित सिलीगुड़ी भारत के उत्तर-पूर्वी भाग का प्रवेश द्वार है।
यह पूर्वी हिमालय के ऊंचे मैदानों का खूबसूरत दृश्य प्रस्तुत करता है, जहां आकर पर्यटक मंदिर, जंगल, पहाड़ियां, चाय के बागान और कई खूबसूरत जगहें देख सकते हैं।
सिलीगुड़ी पर्यटन की दृष्टि से काफी संपन्न है और आज हम आपको इससे लगभग 500 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद पर्यटन स्थलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जाकर आप अपनी छुट्टियां सूकुन से बिता सकते हैं।
#1
गुवाहाटी
सिलीगुड़ी से 432 किलोमीटर दूर गुवाहाटी असम का सबसे बड़ा शहर है।
गुवाहाटी में कई प्राचीन मंदिर के लिए जाना जाता है, क्योंकि प्रत्येक मंदिर की कोई न कोई दिलचस्प कहानी है जो आपको इतिहास के पन्ने पलटने पर मजबूर कर देती हैं।
यहां आकर आप उमानंद मंदिर, असम संग्रहालय, असम चिड़ियाघर, इस्कॉन मंदिर, पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य, उमानंद द्वीप आदि पर्यटन स्थलों की सैर करके अपनी यात्रा का लुत्फ उठा सकते हैं।
#2
गंगटोक
सिक्किम की राजधानी गंगटोक, सिलीगुड़ी से सिर्फ 113 किलोमीटर दूर है। यहां से आप हिमालय की ऊंची चोटियों का भी आनंद ले सकते हैं।
इसके साथ ही यहां के प्राचीन मठ, मंदिर और महल आपको दीवाना बना लेंगे।
इतना ही नहीं, यहां पर आप सोमगो झील, रुमटेक मठ, इनहेंची मठ, टाशिलिंग, पोलींग, सुक-ला-खंग, गणेश टोक और डीयर पार्क जैसी जगहों का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
पोल
भारत के किन ऑफबीट पर्यटन स्थलों की यात्रा करना पसंद करेंगे आप?
#3
शिलांग
मेघालय में स्थित शिलांग भी सिलीगुड़ी के नजदीक है। यह शहर पहाड़ियों पर बसा हुआ है।
शिलांग को "पूर्वी भारत का स्कॉटलैंड" भी कहा जाता है। यह अपने प्राकृतिक नजारों के लिए जाना जाता है। इस वजह से यह पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र है।
यहां के पहाड़ और खूबसूरत हरियाली की वजह से यहां बारह महीने शानदार मौसम रहता है, इसलिए जब आपका मन करे आप यहां का रूख कर सकते हैं।
#4
लतागुरी
सिलीगुड़ी से लगभग 63 किलोमीटर दूर स्थित लतागुरी हरे-भरे जंगलों, वन्य जीवन और प्राचीन इतिहास का घर है।
यहां आकर गोरुमारा नेशनल पार्क और छपरामारी वन्यजीव अभयारण्य की यात्रा जरूर करें क्योंकि इन जगहों पर आप नजदीक से हाथियों, गौर और तेंदुओं को देख सकते हैं।
इसके अतिरिक्त, बक्सा किले का भी दौरा करें, जिसका इस्तेमाल भूटान के राजा ने रेशम मार्ग की रक्षा के लिए किया था।
#5
मिरिक
सिलीगुड़ी से महज 45 किलोमीटर दूर, मिरिक समेंदु धाप के लिए भी जाना जाता है।
मिरिक ने अपनी प्राकृतिक सुंदरता और आसान पहुंच के लिए लोकप्रियता हासिल की है।
वहीं, यहां की सुमेंदु झील भी एक लोकप्रिय आकर्षण है, जो क्षितिज पर कंचनजंगा का खूबसूरत दृश्य प्रस्तुत करती है।
यहां आकर आप आकर्षक सूर्योदय और सूर्यास्त के दृश्यों का आनंद भी ले सकते हैं और इसके पास के चाय के बागानों, मठों और मंदिरों की यात्रा भी करें।