IRCTC दे रहा है शिलांग-गुवाहाटी का जबरदस्त टूर पैकेज, जानें विवरण
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज़्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) देश और विदेश की कई जगहों के लिए टूर पैकेज प्रदान करता है। IRCTC, भारतीय रेलवे के ऑनलाइन टिकटिंग ऑपरेशंस का टूरिज़्म आर्म है। घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए स्प्लेंडर नॉर्थ ईस्ट एयर पैकेज कोलकाता से गुवाहाटी और शिलांग का टूर पैकेज 19,819 रुपये प्रति व्यक्ति से दे रहा है। इससे जुड़े अन्य विवरण जैसे किराया और सुविधाओं के लिए नीचे देखें।
इंडिगो एयरलाइन से करवाई जाएगी यात्रा
IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com के अनुसार, यह यात्रा चार रातों और पाँच दिनों की होगी, जो 10 अगस्त से कोलकाता से शुरू होगी। इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों की बुकिंग इंडिगो फ़्लाइट की इकोनॉमी क्लास में की जाएगी।
यात्रा का किराया और ठहरने का इंतज़ाम
IRCTC के इस नॉर्थ ईस्ट एयर पैकेज की कीमत दो लोगों की यात्रा पर प्रति व्यक्ति 21,639 रुपये प्रति व्यक्ति है, जबकि तीन लोगों की यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति कीमत 19,819 रुपये है। वहीं, बिस्तर के साथ एक बच्चे का किराया 16,179 रुपये और बिना बिस्तर के 10,589 रुपये है। इस पैकेज के अंतर्गत यात्रा करने वाले यात्रियों को गुवाहाटी में ठहरने के लिए होटल SJ इंटरनेशनल जबकि, शिलांग में होटल आर्किड एनेक्स का इंतज़ाम किया गया है।
पैकेज के अंदर मिलने वाली सुविधाएँ
IRCTC टूरिज़्म वेबसाइट के अनुसार, इस पैकेज में कोलकाता से गुवाहाटी की वापसी की उड़ानों के लिए इकोनॉमी क्लास के विमानों, सभी जगहों पर डबल शेयरिंग आधार पर आवास, पर्यटन, भोजन (नाश्ता और रात का खाना) और लागू कर भी शामिल है।
पहले दिन ले जाया जाएगा कोलकाता से शिलांग
आपको बता दें कि पहले दिन यात्रियों को सुबह 06:50 बजे कोलकाता से इंडिगो की फ़्लाइट से गुवाहाटी के लिए रवाना किया जाएगा और गुवाहाटी आने पर शिलांग भेज दिया जाएगा। शिलांग में यात्रियों को होटल में चेक-इन के बाद वहाँ की उमियाम झील की यात्रा पर ले जाया जाएगा। इसके बाद यात्रियों को डॉन बॉस्को म्यूज़ियम, लेडी हाईडरी पार्क, और वॉर्ड्स लेक ले जाया जाएगा। यह यात्रा काफ़ी मनोरम हो सकती है।
दूसरे दिन ले जाया जाएगा चेरापूंजी
दूसरे दिन यात्रियों को दुनिया के सबसे दिलचस्प स्थलों में से एक चेरापूंजी की एक दिन की यात्रा के लिए ले जाया जाएगा। वहाँ यात्री एलिफ़ेंटा फ़ॉल्स, नवाखलिकाइ फ़ॉल्स, मौसमी केव्स डॉन सिइम व्यू प्वाइंट, इको पार्क, सेवन सिस्टर्स फ़ॉल्स और रामकृष्ण मिशन जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। वहीं, तीसरे दिन सुबह एशिया के सबसे स्वच्छ गाँव मावलिननॉन्ग ले जाया जाएगा। शाम को वो वापस शिलांग लौटेंगे और रातभर वहीं रुकेंगे।
पाँचवें दिन ले जाया जाएगा कामाख्या मंदिर
चौथे दिन यात्रियों को गुवाहाटी ले जाया जाएगा। वहाँ होटल में चेक-इन करने के बाद यात्री उसी दिन नज़दीकी दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए जा सकते हैं। जबकि, पाँचवें और आख़िरी दिन यात्रियों को होटल से चेक-आउट करने के बाद कामाख्या मंदिर का दर्शन करने के लिए ले जाया जाएगा। वहाँ की यात्रा करने के बाद यात्रियों को कोलकाता की वापसी की उड़ान के लिए हवाई अड्डे पर ले जाया जाएगा।