Page Loader
OpenAI ने कोडेक्स AI टूल में जोड़ा इंटरनेट फीचर, यूजर्स को मिल सकेंगे और बेहतर समाधान
इंटरनेट से जुड़ा OpenAI का AI टूल कोडेक्स

OpenAI ने कोडेक्स AI टूल में जोड़ा इंटरनेट फीचर, यूजर्स को मिल सकेंगे और बेहतर समाधान

Jun 04, 2025
09:04 am

क्या है खबर?

OpenAI ने अपने टूल कोडेक्स को अब इंटरनेट से जोड़ दिया है। कोडेक्स एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल है, जो जटिल गणनाओं, डाटा विश्लेषण, चार्ट बनाने और कोड पढ़ने जैसे काम करता है। यह पहले केवल सीमित जानकारी पर काम करता था, लेकिन अब इंटरनेट से जुड़ने के बाद इसकी क्षमता और बढ़ गई है। कोडेक्स का उपयोग अब और अधिक व्यापक जानकारी हासिल करने और बेहतर समाधान देने के लिए किया जा सकेगा।

उपलब्धता

ChatGPT प्लस यूजर्स को मिलेगा फायदा 

OpenAI ने यह सुविधा फिलहाल सिर्फ ChatGPT प्लस प्लान वाले यूजर्स को ही दी है। इसका मतलब है कि जो लोग पेड सब्सक्रिप्शन लेते हैं, वही इस इंटरनेट सुविधा का फायदा उठा पाएंगे। इससे पहले कोडेक्स को इंटरनेट एक्सेस नहीं था और वह सीमित जानकारी पर ही काम करता था। यह बदलाव उन लोगों के लिए खास फायदेमंद होगा, जो कोडिंग, डाटा एनालिसिस या टेक्निकल प्रॉब्लम सॉल्विंग में इसकी मदद लेते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट

फीचर

फ्री यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हुई मेमोरी फीचर

OpenAI ने अब ChatGPT के फ्री यूजर्स के लिए भी मेमोरी फीचर की हल्की (लाइटवेट) वर्जन शुरू कर दी है। इस फीचर की मदद से ChatGPT को यूजर की पसंद और बातचीत का अंदाज याद रहता है, जिससे बातचीत पहले से ज्यादा पर्सनल और स्मार्ट बनती है। ऑल्टमैन ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि मेमोरी अब उनका पसंदीदा फीचर बन गया है और आने वाले समय में इसे और बेहतर बनाया जाएगा।