Page Loader
कमल हासन की 'ठग लाइफ' के कलाकारों ने फिल्म के लिए कितनी फीस ली?
'ठग लाइफ' के लिए कमल हासन को मिली कितनी रकम? (तस्वीर: एक्स/@ikamalhaasan)

कमल हासन की 'ठग लाइफ' के कलाकारों ने फिल्म के लिए कितनी फीस ली?

Jun 05, 2025
10:03 am

क्या है खबर?

अभिनेता कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' 5 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान मणिरत्नम ने संभाली है, वहीं फिल्म की कहानी उन्होंने कमल के साथ लिखी है। कमल के अलावा इस फिल्म में सिलंबरासन और तृषा कृष्णन भी मुख्य भूमिका में हैं। कमल की फिल्म 'ठग लाइफ' में कौन कितनी फीस ले रहा है? आइए जानें।

बजट

फिल्म का बजट जान लीजिए

'ठग लाइफ' का बजट 250-300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। कमल और मणिरत्नम फिल्म के सह-निर्माता है। 'ठग लाइफ' के लिए कमल और मणिरत्नम को फिल्म के मुनाफे में हिस्सा मिलेगा। हालांकि, उन्हें इसके लिए अलग से कोई फीस नहीं दी गई है। तृषा कृष्णन को इस फिल्म के लिए 122 करोड़ रुपये मिले हैं। वह इसमें इंद्राणी के किरदार नें दिखेंगी। बता दें 'गुड बैड अग्ली' के लिए तृषा ने केवल 4 करोड़ रुपये चार्ज किए थे।

फीस

सिलंबरासन को मिल रहे 40 करोड़ रुपये

'ठग लाइफ' के लिए सिलंबरासन को लगभग 40 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। अशोक सेल्वन और जोजू जॉर्ज को 1-1 करोड़ रुपये मिले हैं, वहीं अभिरामी की झोली में 50 लाख रुपये आए हैं। गौरतलब है कि बॉक्स ऑफिस पर 'ठग लाइफ' का सामना अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' से होगा। अक्षय के साथ इस फिल्म में रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर और जैकी श्रॉफ सहित कई दिग्गज कलाकार नजर आएंगे।