हर तरह की पार्टी के लिए बेस्ट हैं इस तरह के फैशनेबल आउटफिट
क्या है खबर?
पार्टी के अवसर के लिए सही आउटफिट नहीं मिलने का डर आपको बेचैन कर सकता है और रातों की नींद भी खराब कर सकता है।
अगर आप पार्टी में जाने से पहले इन सवालों का सामना करती हैं कि पार्टी के किस तरह का आउटफिट बेस्ट हो सकता है तो अब आपको इन सवालों से नहीं उलझना पड़ेगा।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं खास आउफिट आइडियाज, जिसे आप किसी भी तरह की पार्टी में पहन सकती हैं।
#1
पर्पल वेलवेट गाउन
अगर आपको पार्टी में अपने तारीफों के पुल बंधवाने है तो पर्पल बॉडीकॉन कॉलम-कट गाउन आपके लिए एकदम परफेक्ट आउटफिट है।
यह बॉडी-हगिंग ड्रेस आपके फिगर को एक बेहतरीन लुक देने में मदद करेगी
इस खूबसूरत ड्रेस के साथ आप ज्वैलरी के तौर पर डॉयमंड स्टड्स पहन और बालों के लिए हाई पोनीटेल का हेयर स्टाइल कैरी कर सकती हैं।
इस खूबसूरत ड्रेस के साथ आप बालों को वेवी और हाई हिल्स के साथ भी टिमअप करके पहन सकती हैं।
#2
पेंसिल स्कर्ट
पेंसिल स्कर्ट की खासियत यह है कि यह किसी भी बॉडी शेप के साथ फिट बैठती है। साथ ही किसी भी उम्र के लोग इसे पहन सकते हैं, बस जरूरत है सही स्टाइलिंग करने की।
पेंसिल स्कर्ट के साथ आप फुटवियर के तौर पर बूट्स और प्लेन शर्ट को टक इन करके पहन सकती हैं।
किसी भी तरह की पार्टी के लिए आप पेंसिल स्कर्ट के साथ शिमर टॉप को टिमअप करके भी स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
#3
नेट बॉडी सूट
नेट बॉडी सूट पार्टियों के लिए सबसे फैशनेबल और आकर्षक आउटफिट विकल्पों में से एक है।
ड्रेस का कलर काफी अपीलिंग है इसलिए इसके साथ आप न्यूड मेकअप कर सकती हैं और ज्वैलरी के तौर पर कानों में हूप्स पहनें या फिर स्टड्स पहन सकती हैं।
अगर आप पार्टी में नेट टॉप पहन रही हैं तो उसके साथ डेनिम शॉर्ट स्कर्ट और खूबसूरत ब्रेसलेट के साथ पेयर करें।
इस आउटफिट के लिए आप अपने बालों को स्ट्रेट रख सकती हैं।
#4
क्रॉप टॉप और स्केटर स्कर्ट
अगर आपके पास स्केटर स्कर्ट है तो आपको इसके साथ किसी भी टॉप को टक-इन करके पहनना होगा।
पार्टी लुक पाने के लिए आप स्केटर स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप और साथ में हल्के मेकअप और लग्जरी जूलरी की मदद ले सकती हैं।
लेकिन अगर आपको फॉर्मल लुक ज्यादा पसंद है तो आप इसके साथ प्लेन बटन डाउन शर्ट पहन सकती हैं। साथ ही इस स्कर्ट के साथ आप मैचिंग टॉप भी टिमअप कर सकती हैं।