अस्पताल का दावा- बिना कपड़ों के भद्दे कमेंट करते हुए घूम रहे क्वारंटाइन किए गए तबलीगी
गाजियाबाद में क्वारंटाइन किए गए तबलीगी जमात के लोगों पर अस्पताल में नर्सों के लिए अपशब्द इस्तेमाल करने और बिना कपड़ों के घूमने के आरोप लगे हैं। इस संबंध में अस्पताल के चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट (CMS) ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है। साथ ही इन छह को वहां से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है। आइये, पूरी खबर जानते हैं।
तबलीगी जमात का कार्यक्रम बना कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट
बीते महीने तबलीगी जमात ने दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसमें अलग-अलग राज्यों समेत विदेशों से भी लोग शामिल हुए थे। कार्यक्रम के दौरान कई लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। कार्यक्रम खत्म होने के बाद वो देश के अलग-अलग इलाकों में गए, जिससे अन्य लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले 15 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।
अस्पताल में अश्लील गाने गाने का आरोप
अब अलग-अलग राज्यों में इन्हें ढूंढकर क्वारंटाइन किया जा रहा है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसी कड़ी में गाजियाबाद में कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों को क्वारंटाइन किया गया था। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि ये लोग यहां काम करने वाली नर्सों के प्रति अश्लील शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन लोगों पर डॉक्टरों और नर्सों से बीड़ी सिगरेट की मांग करने, तेज आवाज में अश्लील गाने गाने का आरोप लगा है।
आरोपियों को दूसरी जगह शिफ्ट करती पुलिस
सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं कर रहे लोग- राणा
अस्पताल के CMS डॉक्टर रविंद्र राणा ने कहा कि इन लोगों में से छह अस्पताल में बिना कपड़े पहने घूमते हैं। ये तेज आवाज में अश्लील गाने गाते हैं, जिससे अन्य मरीजों को भी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि यहां भर्ती तबलीगी लोग न तो सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही दवाईयां खाते हैं। वो पूरी दिन एक ही बेड पर बैठकर बातें करते हैं और स्टाफ के करीब आने की कोशिश करते हैं।
CMS ने आला अधिकारियों को कराया अवगत
डॉक्टर राणा ने गाजियाबाद के चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO), स्थानीय पुलिस और SSP को इस मामले से अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा, "इस मुश्किल घड़ी में नर्सें दिन रात आइसोलेशन वार्ड में काम कर मरीजों का इलाज कर रही हैं। ऐसे बर्ताव से उन्हें बुरा लगता है। छह नर्सों ने इसे लेकर मेरे पास शिकायत दी है।" पुलिस के आला अधिकारियों ने SHO को दिन में दो बार अस्पताल का चक्कर लगाना का आदेश दिया है।
दूसरे अस्पतालों में तैनात किए गए पुलिसकर्मी
इसी तरह मसूरी और मुरादनगर के अस्पताल में एक सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल की तैनाती की गई है ताकि बदसलूकी करने वाले लोगों पर नजर रखी जा सके। इन्हें जरूरत पड़ने पर बल प्रयोग के आदेश भी दिए गए हैं।
दिल्ली में क्वारंटाइन किए गए लोगों पर भी लगे थे बदसलूकी के आरोप
इसी तरह दिल्ली में तुगलकाबाद में रेलवे परिसर में क्वारंटाइन किए गए तबलीगी जमात के लोगों पर स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बदसलूकी और उन पर थूकने का आरोप लगा था। रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर पर तबलीगी जमात के लोगों ने स्टाफ के साथ दुर्व्यहार किया और खाने पर आपत्ति जताई। उन्होेंने उनकी देखभाल में लगे डॉक्टरों और दूसरे स्वास्थ्यकर्मियों पर थूका भी और बार-बार कहने के बावजूद वो बाहर घूमना बंद नहीं कर रहे हैं।