फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो इन विभिन्न तरह की स्कर्ट से पाएं स्टाइलिश लुक
क्या है खबर?
फैशन के इस बदलते दौर में समय के साथ नए फैशन को आने में देर नहीं लगती हैं और सभी लड़कियों की चाहत होती है कि वे फैशन के लिहाज से ही आउटफिट पहनें।
आजकल फैशन में कई आउटफिट की मदद से आप खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं, उन्हीं में से एक है स्कर्ट।
इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ट्रेंडी स्कर्ट्स के बार में बताने जा रहे हैं जो आपको स्टाइलिश बना देगीं।
आइए जानें।
#1
पेंसिल स्कर्ट
पेंसिल स्कर्ट की खासियत यह है कि यह किसी भी बॉडी शेप के साथ फिट बैठती है। साथ ही किसी भी उम्र के लोग इसे पहन सकते हैं, बस जरूरत है सही स्टाइलिंग करने की।
पेंसिल स्कर्ट के साथ आप फुटवियर के तौर पर बूट्स और प्लेन शर्ट को टक इन करके पहन सकती हैं।
साथ ही गर्मियों के मौसम में आप पेंसिल स्कर्ट के साथ किसी खूबसूरत रंग का फ्लोरल टॉप को टिमअप करके स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
#2
लॉन्ग स्कर्ट
लॉन्ग स्कर्ट एकमात्र ऐसी स्कर्ट है, जिससे आप कई तरह की स्टाइलिंग कर सकती हैं। यह काफी ट्रेंडी लुक देती है और हर तरह की बॉडी टाइप पर जंचती भी है।
अगर आपकी लॉन्ग स्कर्ट गहरे रंग की है तो आप इसके साथ व्हाइट कलर की टी शर्ट टिमअप करके पहन सकती हैं।
साथ ही इस स्कर्ट के साथ आप सॉलिड या ग्राफिक टी शर्ट या प्लेन शर्ट को टक इन करके पहन सकती हैं।
#3
डेनिम स्कर्ट
अगर आपके पास डेनिम स्कर्ट है तो आपको इसके साथ किसी भी टॉप को टक-इन करके पहनना होगा।
अगर आपको फॉर्मल लुक ज्यादा पसंद है तो आप इसके साथ प्लेन बटन डाउन शर्ट पहन सकती हैं। साथ ही इस स्कर्ट के साथ आप मैचिंग टॉप भी टिमअप करके पहन सकती हैं।
बोहेमियन लुक पाने के लिए डेनिम स्कर्ट के साथ बोहो प्रिंट शर्ट और साथ में हल्के मेकअप और लग्जरी जूलरी की मदद ले सकती हैं।
#4
हाई वेस्ट स्कर्ट
आजकल हाई वेस्ट स्कर्ट काफी फेमस हो रही हैं।
इस स्कर्ट के साथ आप हाई नेकलाइन वाली क्रॉप टॉप और हील्स टिमअप करके पहन सकती है, क्योंकि इससे आपको एजी लुक और ग्लैमरस टच मिलेगा।
आप चाहें तो हाई वेस्ट वाली पेंसिल मिडी स्कर्ट के साथ वी नेक लॉन्ग स्लीव्स ब्लाउज को टक इन करके भी पहन सकती हैं।
साथ ही सेक्सी कॉकटेल लुक के लिए ब्लश बॉडीसूट को हाई वेस्टेड क्रीम मिडी पेंसिल स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं।
जानकारी
स्केटर स्कर्ट
अगर आपको फ्लैटरिंग लुक कैरी करना पसंद है तो स्केटर स्कर्ट आपके लिए परफेक्ट है। स्केटर स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप कमाल का दिखता है और सेक्सी लुक भी देता है। आप इस स्कर्ट को ऑफिस से लेकर पार्टी तक में पहन सकती हैं।