NCERT ने स्कूली छात्रों के तानव को दूर करने के लिए शुरू की फ्री काउंसलिंग सेवा

कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है और सभी स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद हैं। यहां तक कि बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित हो गई हैं। जिस कारण सभी छात्र और उनके अभिभावक तनाव में हैं। उनके इस तनाव को कम करने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने स्कूली छात्रों के लिए काउंसलिंग सेवा शुरू कर दी है। ये काउंसलिंग सेवा फ्री में दी जाएगी। आइए जानें विवरण।
NCERT अपने ट्रेंड काउंसलर के माध्यम से COVID-19 के दौरान और बाद में बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए काउंसलिंग प्रदान करेगा। सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन टेक्नोलॉजी (CIET) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक नोटिस के अनुसार कोरोना वायरस महामारी मनोवैज्ञानिक और शारीरिक, दोनों रूप से बच्चों को प्रभावित कर रही है। महामारी के कारण बच्चों में दुख, भय, चिंता, असहायता, अनिश्चितता, रुचि की हानि और निराशा की भावना आ गई है।
इस उद्देश्य के लिए NCERT ने क्षेत्र के अनुसार काउंसलर की लिस्ट जारी की है। जारी की गई लिस्ट में उनके ईमेल और संपर्क नंबर जारी किए हैं। छात्र जिससे काउंसलिंग कराना चाहते हैं, वे उस काउंसलर से व्हाट्सएप, फोन या ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। उत्तरी क्षेत्र, पश्चिमी क्षेत्र, पूर्वी क्षेत्र, दक्षिणी क्षेत्र और दिल्ली के लिए अलग-अलग काउंसलरों की लिस्ट जारी की गई है।
लॉकडाउन के दौरान छात्रों की पढ़ाई में मदद करने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 1 से 12वीं तक की किताबें ऑनलाइन उपलब्ध कराई हैं। छात्रों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर NCERT किताबें PDF प्रारूप में उपलब्ध हैं। इसके साथ ही अंग्रेजी और हिंदी में फ्लिपबुक भी हैं। ये किताबें और फ्लिपबुक अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यम के छात्रों के लिए उपलब्ध हैं। इससे छात्रों को घर बैठकर पढ़ाई करने में आसानी होगी।
किताबें डाउनलोड करने के लिए छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर E-books पर क्लिक करना होगा। आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। अब आपको जिस फॉर्मेट में डाउनलोड करनी हैं, उस पर क्लिक करें। इसके बाद विषय, क्लास और किताब का चयन करें। अब Go पर क्लिक करें। अब आपकी किताब आपके सामने होगी। आपको जिस अध्याय को डाउनलोड करना है, उस पर क्लिक करें।