हरियाणा: जमात से जुड़े पांच लोग संक्रमित, मरकज से लौटा डॉक्टर चला रहा था क्लीनिक
दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज से तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेकर लौटे लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होना लगातार जारी है। गुरुवार को हरियाणा में जमात से जुड़े पांच लोग कोरोना वायरस पॉजीटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 34 पहुंच गई है और एक मौत हो चुकी है। वहीं जींद में मरकज से लौटा एक डॉक्टर कई दिनों तक मरीजों का इलाज करता रहा।
गुरुवार को सामने आए पांच मामले
तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद लोग देश के अलग-अलग स्थानों पर गए थे। इनमें से 89 विदेशियों समेत 544 लोग हरियाणा में आए हैं। अभी तक इनमें से 523 लोगों को क्वारंटीन किया गया है और बाकियों की तलाश जारी है। गुरुवार को पलवल के हथीन में धर्म प्रचार कर रहे तीन बांग्लादेश संक्रमित पाए गए हैं तो अंबाला में दो दिन पहले क्वारंटीन किए गए दो लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले कई लोगों की संक्रमण से मौत
दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज मस्जिद में पिछले महीने तलबीगी जमात का आयोजन हुआ था। इसमें भाग लेने वाले कई लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मौत हो गई और 100 से ज्यादा इससे संक्रमित हैं।
जमात के कार्यक्रम से लौटा डॉक्टर करता रहा मरीजों का इलाज
हरियाणा के जींद जिले से चार लोगों ने जमात के कार्यक्रम में भाग लिया था। इनमें से एक डॉक्टर भी है। यह डॉक्टर 9 मार्च को मरकज गया था और चार दिन बाद वापस लौटा। वहां से लौटने के बाद उसने अपने क्लीनिक में मरीजों का इलाज भी किया था। लॉकडाउन होने के बाद डॉक्टर ने क्लीनिक में जाना बंद कर दिया था। फिलहाल प्रशासन से डॉक्टर और उसके परिवार को क्वारंटाइन कर दिया है।
अलग-अलग जिलों में क्वारंटाइन किए गए लोग
यमुनानगर के 32 लोग मरकज से लौटे थे। प्रशासन ने इन्हें घर पर क्वारंटाइन कर दिया है। यहां मस्जिदों में नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी गई है और पुलिस हर मस्जिद में जाकर चेकिंग कर रही है। इसी तरह गुरुग्राम में 37 लोग तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेकर लौटे थे। इनमें से 32 के सैंपल जांच के लिए भेज गए हैं। अभी इनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
प्रदेश में एक बुजुर्ग की मौत
बुधवार को हरियाणा में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पहली मौत हुई। अंबाला के रहने वाले 67 वर्षीय शख्स को मंगलवार को इलाज के लिए चंडीगढ़ भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने बुधवार को दम तोड़ दिया। गुरुवार तक हरियाणा में कुल 34 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिनमें से 13 इलाज के बाद ठीक होकर घर लौट चुके हैं। राज्य में सबसे ज्यादा मामले (10) गुड़गांव में सामने आए थे।
राज्य में च्युइंग गम की बिक्री पर रोक
हरियाणा सरकार ने महामारी के बढ़ते मामलों के बीच तीन महीनों तक राज्य में च्युइंग गम की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। 1 अप्रैल को जारी आदेश में कहा गया है जन स्वास्थ्य के हित में यह कदम उठाया गया है।
किस जिले में कितने मामले, कितने ठीक?
गुरुग्राम के 10 मामले के अलावा हरियाणा में अभी तक फरीदाबाद में छह, पानीपत और पलवल में 4-4, सिरसा और अंबाला में 3-3, पंचकूला में दो, हिसा और सोनीपत में एक-एक मामला सामने आया है। इसी तरह अगर ठीक होकर घर पहुंचने वालों की बात करें तो गुरुग्राम में नौ, पानीपत में दो, फरीदाबाद और पलवल में एक-एक व्यक्ति इस महामारी से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। बुधवार को राज्य में कोई नया मामला सामने नहीं आया था।