भारत के खिलाफ पहले टी-20 में बांग्लादेश के दो खिलाड़ियों को मैदान पर हुई थी उल्टी
दिल वालों की दिल्ली में लोगों का दम घुट रहा है, लेकिन यह स्थिति कोई आज की नहीं है बल्कि दीवाली के बाद से ही लोगों को यहां सांस लेने तक में दिक्कत हो रही है। दिल्ली में बढ़ता वायु प्रदूषण और ज्यादा चर्चा में तब आ गया जब ऐसे हालातों में भी यहां भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 मैच खेला गया। अब खबर आई है कि इस मैच के दौरान बांग्लादेश के दो खिलाड़ियों को उल्टी हुई थी।
पहले टी-20 के दौरान बांग्लादेश के दो खिलाड़ियों को हुई थी उल्टी- रिपोर्ट
क्रिकेट वेबसाइट ESPNcricinfo ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत और बांग्लादेश के बीच दिल्ली में खेले गए पहले टी-20 के दौरान बांग्लादेश के दो खिलाड़ियों को मैदान पर उल्टी हुई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि जब बांग्लादेश लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तब सौम्या सरकार समेत बांग्लादेश के दो खिलाड़ियों को मैदान पर उल्टी हुई थी। मैच के दौरान दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 912 के आपातकालीन स्तर पर था।
व्यक्तिगत रूप से यह वायु प्रदूषण मेरे लिए कुछ भी नहीं है- मुशफिकुर रहीम
मैच के बाद मुशफिकुर रहीम ने वायु प्रदूषण पर बात करते हुए कहा था, "व्यक्तिगत रूप से यह वायु प्रदूषण मेरे लिए कुछ भी नहीं है।" उन्होंने आगे कहा था, "मैं उस गेंदबाज से ज्यादा दिलचस्पी रखता था जिसका मैं सामना कर रहा था। ऐसे क्राउड के सामने भारत के खिलाफ खेलना बांग्लादेश टीम को हर दिन नहीं मिलता है। मुझे लगता है कि हम अपनी सबसे बड़ी द्विपक्षीय सीरीज़ खेलने आए हैं, इसलिए ये चीजें मायने नहीं रखती हैं।"
आखिरी मौके पर हम मैच को यूं रद्द नहीं कर सकते थे- सौरव गांगुली
मैच के बाद BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने वायु प्रदूषण की आपातकालीन स्थिति के बीच मैच खेलने और शानदार प्रदर्शन करने के लिए दोनों टीमों को धन्यवाद दिया था। हालांकि, उससे पहले गांगुली ने कोलकाता में मीडिया से बातचीत में कहा था, "हमनें मैच से पहले दिल्ली के पदाधिकारियों से बातचीत की थी। मैंने ग्राउंड्समैन से भी बात की थी। उन्होंने मैच पूरा होने की बात कही थी। आखिरी मौके पर हम मैच को यूं रद्द नहीं कर सकते थे।"
बांग्लादेश ने दर्ज की थी पहले टी-20 में जीत
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 में भारत ने पहले खेलते हुए 148 रन बनाए थे। भारत के लिए धवन ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश के लिए मुशफिकुर रहीम ने 60 रनों की नाबाद पारी खेली और तीन गेंद शेष रहते ही अपनी टीम को जीत दिला दी। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया। वहीं बांग्लादेश के शफीउल और अमीनुल ने 2-2 विकेट लिए।