LOADING...
कोरोना वायरस: देश में लगातार 10वें दिन 50,000 से कम मामले, रिकवरी रेट 92 प्रतिशत पार

कोरोना वायरस: देश में लगातार 10वें दिन 50,000 से कम मामले, रिकवरी रेट 92 प्रतिशत पार

Nov 04, 2020
09:56 am

क्या है खबर?

भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 46,253 नए मामले सामने आए और 514 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 83,13,876 हो गई है, वहीं 1,23,611 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5,33,787 हो गई है। बता दें कि देश में पिछले 10 दिन से 50,000 से कम नए मामले सामने आ रहे हैं।

रिकवरी रेट और टेस्टिंग

रिकवरी रेट 92 प्रतिशत के पार

ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो बीते दिन देशभर में कोरोना वायरस के 53,357 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 76,56,478 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 92.09 प्रतिशत है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 12,09,609 टेस्ट किए गए गए। महामारी की शुरूआत से अब तक देश में लगभग 11.30 करोड़ कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके हैं।

राज्यों की स्थिति

ये हैं चार सबसे अधिक प्रभावित राज्य

सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक 16,92,693 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 44,248 लोगों की मौत हुई है। दूसरे सबसे अधिक प्रभावित राज्य कर्नाटक में अब तक 8,32,396 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 11,247 की मौत हुई है। 8,30,731 मामलों और 6,734 मौतों के साथ आंध्र प्रदेश और 7,31,942 मामलों और 11,214 मौतों के साथ तमिलनाडु अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।

Advertisement

नए मामले

ज्यादातर राज्यों में नए मामलों में कमी

नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 4,909 नए सामने सामने आए और 120 मरीजों ने दम तोड़ा। राज्य में कल भी 5,000 से कम नए मामले सामने आए थे। आंध्र प्रदेश में बीते दिन 2,849 मामले सामने आए और 15 लोगों की मौत हुई। वहीं तमिलनाडु में 2,435 और कर्नाटक में 2,756 नए मामले सामने आए और इन दोनों राज्यों में भी स्थिति सुधरती हुई नजर आ रही है।

Advertisement

डाटा

दिल्ली में रिकॉर्ड 6,725 नए मामले, संक्रमितों की संख्या चार लाख पार

दिल्ली में पिछले बीते दिन 6,725 नए मामले सामने आए जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक हैं। इसी के साथ शहर में कुल संक्रमितों की संख्या चार लाख के आंकड़े को पार करके 4,03,096 हो गई है, वहीं 6,652 की मौत हुई है।

वैश्वित स्थिति

दुनियाभर में 4.73 करोड़ लोग संक्रमित

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 4.73 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं मरने वालों की संख्या 12.13 लाख हो गई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 93.80 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और लगभग 2.32 लाख लोगों की मौत हुई है। तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 55.66 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.60 लाख मरीजों की मौत हुई है।

Advertisement