बिना कमीज सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में पेश हुआ वकील, जज बोले- कुछ तो मर्यादा रखो
सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही सुप्रीम कोर्ट की एक सुनवाई में एक वकील के बिना कमीज पेश होने का हैरतअंगेज मामला सामने आया। सुदर्शन न्यूज से संबंधित मामले की सुनवाई के दौरान ये घटना हुई और वकील को बिना कमीज देख कई जज सन्न रह गए। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने मामले पर सख्त आपत्ति जताते हुए इसे कोर्ट का अपमान बताया। उन्होंने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से संबंधित वकील को चेतावनी देने को भी कहा।
कुछ सेकंड बाद ही वकील ने कर दिया लॉग आउट
लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना सुदर्शन न्यूज के विवादित कार्यक्रम पर चल रहे फिरोज इकबाल बनाम भारत सरकार केस की सुनवाई के दौरान हुई। इसके अनुसार, बिना कमीज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए वकील ने कुछ सेकंड बाद ही लॉग आउट कर दिया। इस दौरान जस्टिस चंद्रचूड़ ने दो-तीन बार पूछा कि बिना कमीज सुनवाई में शामिल हुआ ये वकील कौन है, लेकिन उन्हें इस सवाल का कोई जबाव नहीं मिला।
जस्टिस चंद्रचूड़ बोले- कुछ तो मर्यादा होनी चाहिए
जस्टिस चंद्रचूड़ ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के साथ भी इस घटना को साझा करते हुए इस पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, "एक वकील वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बिना कमीज पहने दिखाई दिए। कुछ तो मर्यादा होनी चाहिए। इस तरह की घटना कोर्ट का अपमान है क्योंकि भले ही सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही हो, लेकिन यह एक पूर्ण नियमित अदालत है और वकीलों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।"
सॉलिसिटर जनरल बोले- माफी योग्य नहीं ऐसा व्यवहार
बेंच में शामिल जस्टिस इंदु मल्होत्रा ने भी इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि ये बहुत बुरा है। सॉलिसिटर जनरल मेहता ने भी दोनों जजों की राय से सहमित जताते हुए कहा कि ऐसे व्यवहार को माफ नहीं किया जा सकता। न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने मेहता से कहा कि वह मामले में संबंधित वकील से बात करें और यह सुनिश्चित करने के लिए वह इस गलती को दोबारा न दोहराए।
ऑनलाइन सुनवाई के दौरान धूम्रपान करते हुए पकड़े गए हैं वकील
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान सुप्रीम कोर्ट समेत सभी कोर्टों की ज्यादातर सुनवाई ऑनलाइन ही रही हैं और इस दौरान वकीलों के अमर्यादित व्यवहार के कई मामले सामने आए हैं। राजीव धवन जैसे वरिष्ठ वकील को भी ऑनलाइन सुनवाई के दौरान स्मोकिंग करते हुए देखा गया था, वहीं गुजरात हाई कोर्ट की सुनवाई में भी एक वकील को स्मोकिंग करते हुए पकड़ा गया था। हाई कोर्ट ने इस वकील पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया था।
बनियान में ही सुनवाई में शामिल हो गया था राजस्थान हाई कोर्ट का वकील
इसके अलावा एक वकील के बनियान में ही राजस्थान हाई कोर्ट की सुनवाई में शामिल होने का मामला भी सामने आया था। इस पर गुस्सा जाहिर करते हुए जज ने कहा था, "ये कोर्ट पहले ही ये कह चुका है कि महामारी के कारण हो वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए हो रही सुनवाई में वकीलों को उचित कपड़ों में शामिल होना चाहिए। ये ध्यान में रखते हुए कि याचिकाकर्ता का वकील उचित कपड़ों में नहीं था, मामला स्थगित किया जाता है।"